Video: छोटी सी उम्र में बड़ा काम! 10 वर्ष का आदित्य इंदौर की सड़क पर गाना गाकर संभाल रहा है ट्रैफिक, वीडियो वायरल
Credit -(Twitter -X)

Video: मध्यप्रदेश का इंदौर शहर के ट्रैफिक विभाग के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह पूरे देश में मशहूर है. लेकिन एक दस साल का बच्चा अपने अनोखे अंदाज में शहर की सड़कों के ट्रैफिक सिग्नलों पर देखा जा रहा है. इस बच्चे का नाम आदित्य तिवारी है, ये 'भारतीय यातायात सैनिक' है.

भंवरकुआं चौराहे पर आदित्य बड़े मजेदार तरीकें से ट्रैफिक के नियम वाहनचालको को समझाता है, वह गाना गाकर लोगों को ट्रैफिक के नियम बताता है. आदित्य का ये अंदाज लोगों को काफी भा रहा है. ट्रैफिक सिग्नलों पर खड़े वाहनचालक भी उसकी बात मानते हुए नजर आ रहे है. बता दें की अभी आदित्य की उम्र केवल 10 साल की है, लेकिन वो पिछले दो वर्षो से यानी जब वो 8 वर्ष का था, तब भी सड़कों पर इसी तरीकें वाहनचालकों को नियम बताता था. ये भी पढ़े :Indore Plantation World Record: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 24 घंटो में 11 लाख पौधारोपण किए, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

देखें वीडियो :

जिस तरह से इंदौर स्वच्छता में नंबर एक है, उसी तरह से ट्रैफिक में भी नंबर एक बने , ऐसी आदित्य की इच्छा है. आदित्य विष्णु पुरी का रहने वाला है.वह स्कूल से आने के बाद बचे हुए टाइम में भावरकुआं चौराहे पर ट्रैफिक संभालता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह आदित्य आर्मी की ड्रेस, अपने नाम का बैच पहनकर ट्रैफिक संभाल रहा है. सोशल मीडिया पर आदित्य का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.