Prayagraj News: प्रयागराज में रामनवमी के दिन एक बड़ा बवाल हुआ है. यहां महाराजा सुहेलदेव सम्मान सुरक्षा मंच से जुड़े हुए हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर चढ़ गए और वहां भगवा झंडा फहरा दिया. ये घटना प्रयागराज से करीब 40 किलोमीटर दूर सिकंदर इलाके की है, जहां दरगाह स्थित है. करीब 20 से ज्यादा कार्यकर्ता रविवार शाम 4 बजे दरगाह पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी.
इन लोगों ने दीवारों के सहारे चढ़कर दरगाह की छत पर भगवा झंडा लहराया. तीन युवक गुंबद तक पहुंच गए और वहां भी झंडा फहराया.
ये भी पढें: औरंगजेब के मकबरे की सुरक्षा के लिए एएसआई लगातार ऐहतियाती कदम उठा रहा : सरकार
सालार मसूद गाजी की दरगाह पर चढ़े हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता
यूपी : प्रयागराज में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता भगवा झंडे लेकर सैयद सालार गाजी दरगाह की बिल्डिंग पर चढ़े। आपत्तिजनक नारे लगाए। मजार हटाकर मंदिर बनाने की मांग की। ये लोग महाराजा सुहेलदेव सम्मान सुरक्षा मंच से जुड़े हुए हैं। pic.twitter.com/UtXHNq5wI4
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 6, 2025
दरगाह को मंदिर में बदलने की मांग
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यकर्ता 'जय श्रीराम' जैसे नारे लगा रहे हैं और दरगाह को मंदिर में बदलने की मांग कर रहे हैं. इस पूरे घटनाक्रम की अगुआई मनेंद्र प्रताप सिंह ने की, जिसने खुद को संघ और बीजेपी से जुड़ा हुआ कार्यकर्ता बताया. सोशल मीडिया प्रोफाइल में उसने खुद को इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र नेता भी लिखा है.
मनेंद्र ने दावा किया कि सालार मसूद गाजी एक आक्रांता था. इसलिए प्रयाग जैसे तीर्थराज में उसकी कोई दरगाह नहीं होनी चाहिए. उसने मांग की है कि दरगाह को हटाकर वहां हिंदू मंदिर बनाया जाए और वह जगह हिंदुओं को सौंप दी जाए.
मौके पर पहुंची प्रयागराज पुलिस
हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया. हालांकि, इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. प्रशासन अब पूरे मामले की जांच कर रहा है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है.













QuickLY