BPNL Bharti 2025: सरकारी नौकरी पाने का बड़ा मौका! 2 हजार 152 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन
BPNL Bharti 2025: भारतीय पशुधनवर्धन निगम लिमिटेड (बीपीएनएल) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है.
BPNL Bharti 2025 : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका सामने आया है. भारतीय पशुधनवर्धन निगम लिमिटेड (BPNL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती के तहत कुल 2,152 रिक्तियां भरी जाएंगी. इसमें पशुधन फार्म निवेश अधिकारी (Livestock Farm Investment Officer), पशुधन फार्म निवेश सहायक (Livestock Farm Investment Assistant) और पशुधन फार्म संचालन सहायक (Livestock Farm Operation Assistant) के पद शामिल हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 12 मार्च 2025 तक बीपीएनएल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
किस पद पर कितनी वैकेंसी?
- पशुधन फार्म निवेश अधिकारी- 362 पद
- पशुधन फार्म निवेश सहायक- 1428 पद
- पशुधन फार्म संचालन सहायक- 362 पद
किस पद के लिए क्या योग्यताएं जरूरी है?
पशुधन फार्म निवेश अधिकारी: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है.
पशुधन फार्म निवेश सहायक: उम्मीदवार को 12वीं पास होना अनिवार्य है.
पशुधन फार्म संचालन सहायक: उम्मीदवार को 10वीं पास होना अनिवार्य है.
यह भी पढ़े-Bank Job: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इस बैंक में निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु सीमा आमतौर पर 18 से 45 वर्ष के बीच हो सकती है, लेकिन यह आयु सीमा पद और श्रेणी के अनुसार भिन्न हो सकती है. आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क जनरल/ओबीसी और एससी/एसटी (General/OBC and SC/ST) श्रेणी के अनुसार अलग-अलग हो सकती है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है.
किसे मिलेगा कितना वेतन?
पशुधन फार्म निवेश अधिकारी: 38,200 रुपये प्रति माह
पशुधन फार्म निवेश सहायक: 30,500 रुपये प्रति माह
पशुधन फार्म संचालन सहायक: 20,000 रुपये प्रति माह
कैसी होगी चयन प्रक्रिया?
- इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में एक ऑनलाइन परीक्षा शामिल होगी.
- परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
- इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन और एक दिन के ट्रेनिंग सेशन के लिए बुलाया जाएगा.
- ऑनलाइन परीक्षा कुल 50 अंकों की होगी और साक्षात्कार भी 50 अंकों का ही होगा. आगे की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को दोनों चरणों में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने अनिवार्य होंगे.
- अधिक जानकारी के लिए योग्य उम्मीदवार बीपीएनएल के आधिकारिक वेबसाइट (www.bharatiyapashupalan.com) पर जाकर आवेदन चेक कर सकते हैं.