PM Kisan Samman Nidhi: किसानों के लिए बड़ी खबर, इस दिन किसानों के अकाउंट में ज़मा होगी पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त, जाने पूरी जानकारी

किसानों के लिए एक खुशखबर है. पीएम किसान सम्मान निधि की तारीख तय हो चुकी है. आनेवाले 18 जून को पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त किसानों के अकाउंट में जमा होनेवाली है.

Credit -Pixabay FB

PM Kisan Samman Nidhi: किसानों के लिए एक खुशखबर है. पीएम किसान सम्मान निधि की तारीख तय हो चुकी है. आनेवाले 18 जून को पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त किसानों के अकाउंट में जमा होनेवाली है. पिछले कुछ दिनों से किसानों में और ग्रामीण क्षेत्रों में चर्चा हो रही थी की ,' किसान निधि कब मिलनेवाली है.इसपर अब सरकार ने मुहर लगा दी है.

पीएम मोदी काशी से 17वीं किश्त का वितरण करनेवाले हैं.पीएम मोदी ने शपथग्रहण करने के बाद पीएम किसान निधि की फाइल पर हस्ताक्षर किए थे. उनके तीसरे कार्यकाल की ये पहली फाइल थी, जिसे उन्होंने पास किया. किसानों को इस निधि के तहत 16 किश्तों में 12 करोड़ 33 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को 3 लाख करोड़ से ज्यादा डीबीटी के माध्यम से वितरित किए गए है. ये भी पढ़े :Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एक्शन में PM मोदी, किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त की फाइल पर किया हस्ताक्षर- VIDEO

9.3 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ

मोदी 3.0 का पहला निर्णय किसानों के हित में लिया गया था. जिसके अंतर्गत पीएम किसान सम्मान निधि का 17वी किश्त 18 जून को किसानों के खातों में आ आ जाएगी. पीएम किसान योजना की 16वीं किश्त 28 फरवरी 2024 को वितरित की गई थी. इस 17वीं किश्त में 9.3 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिलेगा. कुल 20 हजार करोड़ वितरित किए जाएंगे.

18 जून को पीएम काशी में किसानों की परिषद लेनेवाले है. इसकी जानकारी बीजेपी के काशी प्रदेशाध्यक्ष दिलीप पटेल ने दी है. किसान परिषद को संबोधित करने के बाद पीएम बाबा विश्वनाथ की पूजा करेंगे और यहां के स्थानीय दशाश्वमेध घाट के गंगा आरती में शामिल होंगे.

 

Share Now

\