Sukesh Chandrashekhar: दिल्ली की जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर भीषण गर्मी से हुआ परेशान, कोर्ट ने दिया कूलर लगाने का आदेश
Photo Credit- IANS

Sukesh Chandrashekhar: दिल्ली की एक अदालत ने भीषण गर्मी को देखते हुए जेल में बंद कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर को उसके खर्च पर कूलर उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. चंद्रशेखर के वकीलों ने पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (ASJ) चंदर जीत सिंह से कहा कि मंडोली जेल में केंद्रीय वातानुकूलन प्रणाली को जानबूझकर बंद कर दिया गया है. बाद मे एक रिपोर्ट में कहा गया कि जेल परिसर की वातानुकूलन प्रणाली की मरम्मत चल रही है. लोक निर्माण विभाग (PWD) इसे ठीक करा रहा है.

अपनी याचिका में चंद्रशेखर ने अत्यधिक गर्मी के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बताई. इसमेें त्वचा पर चकत्ते और निम्न रक्तचाप आदि की शिकायत कही गई. मेडिकल रिपोर्ट में उसके दावों की पुष्टि की गई और स्वास्थ्य बिगड़ने से बचाने के लिए उसके कमरे में तापमान नियंत्रण प्रणाली की व्यवस्था करने की सिफारिश की गई.

ये भी पढ़ें: Sukesh Chandrashekhar on CM Kejriwal: ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली सीएम पर फिर लगाया उत्पीड़न, भ्रष्टाचार का आरोप

हालांकि, दिल्ली जेल नियम 2018 में कैदियों के लिए निजी कूलर लगाने का प्रावधान नहीं है, लेकिन न्यायाधीश सिंह ने कैदियों के स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता देने की बात कही. न्यायाधीश ने जेल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि चंद्रशेखर के कमरे का तापमान अनुकूल बना रहे. स्वास्थ्य की दृष्टि से यदि आवश्यक हो, तो उसे अपने खर्च पर कूलर लगाने की अनुमति देनी चाहिए. जेल अधिकारियों को इस आदेश को तुरंत लागू करने के लिए कहा गया है.