Travel Agencies Fake Jobs Scam: विदेश में फर्जी नौकरियों का झांसा देकर ठगी, पंजाब की 25 ट्रैवल एजेंसियों पर बड़ी कार्रवाई; रिपोर्ट्स
स्कैम का प्रतीकात्मक तस्वीर

Travel Agencies Fake Jobs Scam: पंजाब पुलिस(Punjab Police) ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में 25 ट्रैवल एजेंसियों(Travel Agencies) पर फर्जी नौकरी(Fake Jobs Scam) देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. इन एजेंसियों पर युवाओं को विदेश में नकली नौकरी के अवसरों का झांसा देकर ठगी करने का आरोप है. पंजाब पुलिस के एनआरआई(NRI) और साइबर क्राइम विंग्स(Cyber Crime wings) ने चंडीगढ़(Chandigarh) स्थित प्रोटेक्टर ऑफ इमीग्रेंट्स(Protectorate of Emigrants) के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इन एजेंसियों पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, विशेषकर इंस्टाग्राम(Instagram) और फेसबुक(Facebook) पर, अवैध रूप से नौकरी के अवसरों का विज्ञापन करने का आरोप है. यह भी पढ़ें: जादू-टोना के शक में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या, 5 गिरफ्तार

NDTV रिपोर्ट्स के अनुसार, इन ट्रैवल एजेंसियों पर युवाओं को पश्चिमी देशों और रूस में गारंटीड नौकरी दिलाने का वादा करके ठगने का आरोप है. इन प्रक्रियाओं में कई बार फर्जी या गैर-मौजूद दस्तावेज़ीकरण प्रक्रियाएं शामिल होती थीं, जो पूरी तरह से अवैध थीं.

मौजूदा कार्रवाई के तहत कुल 20 एफआईआर इमिग्रेशन एक्ट की धारा 24/25 के तहत अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, लुधियाना, पटियाला, संगरूर और एसएएस नगर के एनआरआई पुलिस स्टेशनों में दर्ज की गई हैं. यह ऑपरेशन उन एजेंसियों पर केंद्रित था, जो सोशल मीडिया पर सक्रिय थीं और भोले-भाले युवाओं को ठगकर उनकी मेहनत की कमाई को हड़प रही थीं.

यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है जब बढ़ते मामलों के चलते ट्रैवल एजेंसियां युवाओं को अवैध मार्गों से पश्चिमी देशों या रूस भेजने में लिप्त पाई जा रही थीं, जहां उन्हें यूक्रेन युद्ध में लड़ने के लिए भेजा जा रहा था. एडीजीपी सिन्हा ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी ट्रैवल एजेंट को दस्तावेज और पैसे सौंपने से पहले उनकी साख की जांच कर लें, ताकि वे किसी धोखाधड़ी का शिकार न हों.