गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: दिवाली से पहले गाजियाबाद FDA ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने दो बोलेरो गाडियों से खराब और बदबूदार पनीर को जब्त कर उसे डंपिंग झोन में नष्ट किया है. बताया जा रहा है की करीब 1,300 किलो पनीर को जब्त कर नष्ट किया गया है.जानकारी के मुताबिक़ मेवात से आई बोलेरो में केमिकल के ड्रमों में भरकर लाया गया था.
जब इन्हें रोका गया तो कर्मचारियों को खड़ा रहना भी मुश्किल हो गया, क्योकि पनीर से काफी ज्यादा बदबू आ रही थी. कर्मचारियों ने इसके सैंपल लिए और इस पुरे पनीर को नष्ट कर दिया. सहायक आयुक्त के मुताबिक़ मेवात से पनीर को लाएं जाने की जानकारी विभाग को मिली थी. जिसके आधार पर गाड़ियों को रोका गया तो उसमें ड्रम में भरकर पनीर को लेकर जाया जा रहा था. उन्होंने कहा की सैंपल को लैब भेजा गया है , उसकी रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस पनीर की कीमत 1.73 लाख रूपए है. ये भी पढ़े:Food Department Action In Nashik: नागरिकों की सेहत के साथ खिलवाड़! 314 किलों मिलावटी पनीर किया नष्ट, नाशिक के फ़ूड एंड ड्रग्स विभाग की कार्रवाई
बदबूदार पनीर को किया नष्ट
गाजियाबाद, यूपी में आज जिला प्रशासन ने 1300 KG पनीर नष्ट करवा दिया। इसमें से बदबू आ रही थी। ड्रमों में इसका रखरखाव भी ठीक नहीं था। दिवाली के लिए ये पनीर मिठाई शॉप्स पर सप्लाई हो रहा था। pic.twitter.com/ajzRRFWdfU
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 28, 2024
फ़ूड विभाग के सहायक आयुक्त अरविन्द कुमार यादव के मुताबिक़ एफडीए की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है और रोजाना खराब और स्वास्थ के लिए हानिकारक खाद्य पदार्थ बेचनेवालों पर कार्रवाई की जा रही है. ये पनीर गाजियाबाद की पुरानी सब्जी मंडी में बिक्री के लिए लाया गया था. इस कार्रवाई से मिलावटखोरों और खराब खाद्य पदार्थ बेचनेवालों में खलबली मच गई है.