Gaya Road Accident: बिहार के गया में बड़ा हादसा! श्रद्धा कर्म से लौट रही SUV तालाब में गिरी, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

Gaya Road Accident: बिहार के गया जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां वजीरगंज थाना क्षेत्र के दक्षिणगांव पुल के पास सोमवार देर रात एक स्कॉर्पियो एसयूवी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में गिर गई. इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान सहवाजपुर गांव के शशिकांत शर्मा (43), उनकी पत्नी रिंकी देवी (40) और उनके दो बेटे सुमित आनंद (17) व बालकृष्ण (5) के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि यह परिवार बिहार शरीफ से एक श्रद्धा कर्म समारोह से लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ. शशिकांत की वृद्ध मां सदमे से बेहोश होकर गिर पड़ीं और उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढें: Bihar Road Accident: बिहार में ट्रक और कार की टक्कर, दुल्हन सहित 4 की मौत

बाहर निकलने में कामयाब रहा ड्राइवर

परिवार की गाड़ी चला रहा ड्राइवर सिंटू किसी तरह गाड़ी से बाहर निकलने में कामयाब रहा और मदद के लिए चिल्लाया. उसकी आवाज सुनकर पास के होटल संचालक ने स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने JCB मशीन की मदद से गाड़ी को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक SUV में सवार सभी चारों लोगों की मौत हो चुकी थी.

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शशिकांत शर्मा अपने गांव के प्रतिष्ठित किसान थे और उनके बेटे सुमित आनंद भाजपा युवा मोर्चा से भी जुड़े हुए थे. हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया. प्रशासन की टीम ने मौके का निरीक्षण किया है और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.