PM Modi-Biden Meeting: अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन (America President Joe Biden) शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इस दौरान दोनों नेताओं के कोविड-19 और जलवायु परिवर्तन से मुकाबला, आर्थिक सहयोग और अफगानिस्तान सहित प्राथमिकता वाले कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है.
बता दें कि ये राष्ट्रपति बनने के बाद ये पहला मौका होगा जब जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगे. हालांकि इससे पहले भी बाइडेन और प्रधानमंत्री मोदी मुलाकात कर चुके हैं. लेकिन उस दौरान बाइडेन उपराष्ट्रपति थे और जनवरी में अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला मौका है जब बाइडेन और मोदी की मुलाकात होगी.
वहीं बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी प्रधानमंत्री मोदी से कई बार फोन पर बातचीत हो चुकी है और उन्होंने कुछ डिजिटल शिखर सम्मेलनों में भी भाग लिया है. इनमें मार्च में अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा आयोजित क्वाड बैठक भी शामिल हैं.
किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
राष्ट्रपति बाइडेन क्वाड शिखर सम्मेलन से पहले शुक्रवार सुबह ओवल कार्यालय में प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक को लेकर उत्सुक हैं. जानकारी देने के साथ ही अधिकारी ने अपना नाम ऊपर न आने की बात कहते हुए कहा, “हम महामारी प्रतिक्रिया, जलवायु परिवर्तन के संबंध में उनकी प्रतिक्रिया सहित कई प्राथमिकता वाले मुद्दों को शामिल करेंगे.
उन्होंने कहा, हम प्रौद्योगिकी से जुड़े मुद्दों, आर्थिक सहयोग और व्यापार के साथ ही अफगानिस्तान के बारे में भी बातचीत करेंगे.”इतना ही नहीं बल्कि और भी सारी बातों का विवरण देने की बात कहते हुए दोनों देशों के नेताओं के बीच ये बैठक तय हुई है.
अजीत डोभाल तथा विदेश मंत्री भी होंगे साथ
वहीं इस मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने अकेले जाने का फैसला न कर के उन लोगों को भी शामिल किया है जिन्हें वे हमेशा से वरीयता देते आए हैं. बाइडेन से मिलने के लिए मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू सहित वरिष्ठ अधिकारियों के भी शामिल होने की संभावना हैं.