लखनऊ: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान (एसवीडीवी) संकाय के छात्रों ने मंगलवार को मुस्लिम शिक्षक की नियुक्ति के खिलाफ महीने भर लंबे विरोध प्रदर्शन को वापस ले लिया. छात्रों ने मुस्लिम शिक्षक के इस्तीफे के बाद प्रदर्शन वापस लिया है. डीन कौशलेंद्र पांडेय ने एक औपचारिक अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि शिक्षक फिरोज खान (Professor Feroz Khan) ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने छात्रों से कक्षाओं में वापस आने का आग्रह किया. खान ने अपना इस्तीफा सोमवार को जमा किया. उन्होंने कला संकाय के संस्कृत विभाग में ज्वाइन किया है.
एसवीडीवी के छात्र खान की नियुक्ति के खिलाफ सात नवंबर से प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों ने दावा किया था कि उनका विरोध मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति को लेकर नहीं है बल्कि धर्म से गहराई से जुड़े एक विषय के लिए गैर हिंदू की नियुक्ति को लेकर है. यह भी पढ़े: BHU में प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति के समर्थन में उतरी प्रियंका गांधी, राजस्थान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कही ये बड़ी बात
विरोध-प्रदर्शन के बीच खान ने बीएचयू के संस्कृत विभाग में सहायक प्रोफेसर व आयुर्वेद संकाय के संहिता के लिए साक्षात्कार दिया. इसके लिए साक्षात्कार 29 नवंबर व 4 दिसंबर को हुए .उन्होंने आवेदनकर्ताओं की सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया.