Bhopal Sex Racket: प्यारे मियां को पुलिस ने जम्मू-कश्मीर से किया गिरफ्तार, 5 बच्चियों ने लगाया है यौन शोषण का आरोप
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. जहां प्यारे मियां नाम के शख्स पर पांच नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने का आरोप लगा है.
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. जहां प्यारे मियां (Pyare Miyan) नाम के शख्स पर पांच नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने का आरोप लगा है. फिलहाल पत्रकार प्यारे मियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की तह तक जाने के लिए एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्यारे मियां के खिलाफ रविवार सुबह पांच नाबालिग लड़कियों ने शिकायत दर्ज करवाई. प्यारे मियां पर सभी लड़कियों ने पार्टियों में नचाने और यौन-शोषण किए जाने का आरोप लगाया है. इन लड़कियों को नशे की हालत में पुलिस ने पकड़ा था. अहमदाबाद: महिला PSI पर रेप केस दबाने के लिए आरोपी से 35 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप, गिरफ्तार
भोपाल के एडीजी उपेंद्र जैन ने बताया कि आरोपी इन लड़कियों का यौन शोषण करता था. शनिवार रात को उसने इनमें से एक लड़की के साथ रेप भी किया था. पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है.
एसआईटी की अगुवाई कर रहे दक्षिण भोपाल के एसपी साई कृष्णा थोटा (Sai Krishna Thota) ने बताया कि प्यारे मियां को स्थानीय पुलिस की मदद से जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया गया है. मध्य प्रदेश पुलिस वहां पहुंच गई है और जल्द ही उसे भोपाल लाएगी.
दक्षिण भोपाल के एसपी ने बताया कि लड़कियां प्यारे मियां को 'अब्बू' कहकर बुलाती थी. कुछ लड़कियों ने खुलासा किया है कि प्यारे मियां लड़कियों को लेकर विदेश यात्रा पर भी जाता था. अब तक दुबई, सिंगापुर और थाईलैंड का दौरा कर चुका है. वह 7-8 साल से इस कुकर्म में शामिल है.
एसपी साई कृष्णा ने बताया कि पुलिस ने भोपाल सेक्स रैकेट मामले में दो लोग और प्यारे मियां से जुड़े एक व्यक्ति को आरोपी बनाया है. छापेमारी के दौरान दो लग्जरी कारें जब्त की गई है. प्यारे मियां के दो अपार्टमेंट में छापेमारी के दौरान एक पब भी मिला है, जहां भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद किया गया है.
उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेवर सख्त करते हुए निर्देश दिए कि भोपाल में बेटियों के विरुद्ध अपराध के आरोपी प्यारे मियां को आवंटित शासकीय आवास एवं उसको पत्रकार के रूप में दी गई अधिमान्यता तुरंत निरस्त की जाए.