MP Shocker: भोपाल में खौफनाक वारदात, भरे बाजार पत्नी को पेट्रोल डालकर लगा दी आग

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बेरहमी पति ने भरे बाजार में पत्नी पर पेंट्रोल डालकर आग लगा दी. महिला की चीख पुकार के बाद आस पास के लोगों ने गड्‌ढों और घरों से पानी लाकर आग बुझा कर किसी तरह से महिला की जान बचाई

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo : Pixabay)

Madhya Pradesh Shocker: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बेरहमी पति (Husband) ने भरे बाजार में पत्नी (Wife) पर पेंट्रोल डालकर आग लगा दी. महिला की चीख पुकार के बाद आस पास के लोगों ने गड्‌ढों और घरों से पानी लाकर आग बुझा कर किसी तरह से महिला की जान बचाई. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पति के खिलाफ केस दर्ज उसके तलाश में लग है. फिलहाल वह गिरफ्तारी की डर से फरार चल रहा है. .

जानकारी के अनुसार पीड़िता का नाम मुस्कान (Muskan) है. वह भोपाल के शाजिदा नगर की रहने वाली है. उसकी शादी 2019 में राजस्थान के अलीगंज के रहने वाले रईस खान से हुई थी. पीड़िता के अनुसार शादी के बाद घर पर फोन से बात करने पर उसका पति उसके ऊपर पर शक करता था. उसके साथ मारपीट करता था. इससे तंग आकर मुस्कान चार महीने पहले अपनी बहन के पास रहने भोपाल आ गई. यह भी पढ़े: Haryana Shocker: पति ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या की, 2 साल पहले की थी दूसरी शादी, केस दर्ज

पीड़िता के अनुसार मंगलवार को उसके पति रईस का फोन आया कि वह उसे तलाक देना चाहता है. तलाक के पेपर वह पूरे कर लो. वह शाम को पेपर पूरे करने बाहर निकली थी. इस बीच रास्ते में उसका पति रईस (Rais) मिल गया. मुस्कान कुछ समझ पाती कि रईस ने बोतल में रखे पेट्रोल उस पर उड़ेल दिया और लाइटर से आग लगा दी. आग लगने के बाद मुस्कान बचाने के लिए चीख पुकार मचाने लगी. आग में जलते हुए महिला को देखकर आस-पास के लोग दौड़े और उसकी जान बचाई. इस बीच रईस मौके से फरार हो गया. वह राजस्थान में हम्माली का काम करता है. हत्या के इरादे से ही वह भोपाल आया हुआ था

Share Now

\