![Varanasi: 'भोलेनाथ को सांपो के जहर का सौदागर पसंद नहीं',एल्विश यादव के खिलाफ बीजेपी नेता ने वाराणसी में लगाएं पोस्टर (Watch Video) Varanasi: 'भोलेनाथ को सांपो के जहर का सौदागर पसंद नहीं',एल्विश यादव के खिलाफ बीजेपी नेता ने वाराणसी में लगाएं पोस्टर (Watch Video)](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/03/Elvish-Yadav-1-380x214.jpg)
Varanasi: मशहूर यूटूबर और कुछ महीने पहले कोबरा सांपो के मामले में सुर्खियों में आएं एल्विश यादव को लेकर अब बीजेपी के नेता ने मोर्चा खोल दिया है. वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने के खिलाफ अब वाराणसी में उनके खिलाफ पोस्टर लगाएं जा रहे है. पोस्टर पर लिखा है ,' भोलेनाथ को सांप पसंद है, सांपो के जहर का सौदागर नहीं, इसके साथ ही वीआईपी ट्रीटमेंट को लेकर पोस्टर में लिखा गया है.
जानकारी के मुताबिक़ बीजेपी नेता दीपक सिंह राजवीर ने इस पोस्टर को जारी किया है और मंदिर प्रशासन से इस मामले में उन्होंने कार्रवाई और जांच की मांग की है. उन्होंने कहा है की एल्विश यादव एक अपराधी है और इसके खिलाफ कई अपराधिक मुकदमे दर्ज है. सांपो के जहर को सप्लाई करने के खिलाफ भी इसपर मुक़दमा दर्ज है. ये भी पढ़े :Meerut Video: कावड़ खंडित होने पर कावड़ियो ने सड़क पर मचाया जमकर उत्पात, एक कार में की तोड़फोड़, दुसरे समुदाय के लोगों को पीटा, उत्तरप्रदेश के मेरठ की घटना
देखें वीडियो :
वाराणसी
वाराणसी में एल्विश यादव का शुरू हुआ विरोध
पुलिस से शिकायत के बाद बीजेपी नेता ने किया विरोध
एल्विश के दर्शन के ख़िलाफ़ लगाया गया पोस्टर बैनर
विश्वनाथ मंदिर में VIP व्यवस्था दिए जाने का विरोध#VaranasiNews #Varanasi #ElvishYadav𓃵 #KashiVishwanathTemple pic.twitter.com/ciwSx9QutP
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) July 26, 2024
आज उसने काशी विश्वनाथ मंदिर में आकर दर्शन किये. मंदिर में मोबाइल प्रतिबंधित है, बावजूद इसके इसने फोटो खिंचवाई. इस मामले में हमने जॉइंट सीपी को निवेदन दिया और एल्विश यादव के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करने की मांग की. इसके साथ ही मंदिर प्रशासन , पुलिस प्रशासन जो भी इसके साथ में फोटो खींचने में सम्मिलित हो, उनपर भी मुक़दमा दर्ज करने की हमारी मांग है.
बता दें की काशी विश्वनाथ मंदिर के रेड जोन में फोटो खिंचवाने को लेकर एल्विश यादव के खिलाफ गुरुवार को ही वकीलों ने वाराणसी वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों से शिकायत की थी.