भीम आर्मी चीफ 'रावण' के बजाय 'चुलबुल पांडे' कहलाना चाहते हैं, अयोध्या का नाम भी बदलने की दी सलाह

वहीं अपने नाम को लेकर उन्होंने कहा कि, आगामी विधानसभा चुनाव में मेरे नाम का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में मुझे रावण नाम से न जाना जाए. चंद्रशेखर रावण और उनकी भीम आर्मी का नाम सहारनपुर की हिंसा के बाद सामने आया था

भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ( Photo Credit: ANI )

भीम आर्मी (Bhim Army) के चीफ चंद्रशेखर (Chandra Shekhar Azad Ravan ) आजाद कुछ महीने पहले जेल से रिहा होकर बाहर आए हैं. जिसके बाद उन्होंने अपने नाम के साथ लगाए गए रावण शब्द को हटाने का ऐलान करते हुए कहा कि किसी ने लगाया तो कानूनी कार्रवाई करने की बात कही थी. नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक, सोमवार को उन्होंने लखनऊ में अपने उपनाम को लेकर कहा कि उनका नाम वैसे तो चंद्रशेखर (Chandrashekhar Azad ) है लेकिन यह भी हो सकता है कि वे कल को चुलबुल पांडे कहलाना पसंद करें.

वहीं अपने नाम को लेकर उन्होंने कहा कि, आगामी विधानसभा चुनाव में मेरे नाम का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में मुझे रावण नाम से न जाना जाए. चंद्रशेखर रावण और उनकी भीम आर्मी का नाम सहारनपुर की हिंसा के बाद सामने आया था. पश्चिमी यूपी में दलित समुदाय के भीतर उनकी पकड़ काफी मजबूत है.

यह भी पढ़ें:- राम मंदिर निर्माण: उमा भारती ने की उद्धव ठाकरे की सराहना, आजम-औवेसी भी करें सहयोग

इसी बीच उन्होंने अयोध्या का नाम बदलने की राय भी दे डाली, जैसे ने जगहों का नाम बदला जा रहा है ठीक उसी तरह भी अयोध्या का नाम भी चेंज करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अयोध्या को साकेत नगरी के नाम से जाना जाता था. मेरी सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध है कि वे नाम में बदलाव करें.

Share Now

\