
Bhilwara Shocker: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के आठ दोस्त प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होने के लिए गुरुवार 6 फरवरी को एक कर में सवार होकर जा रहे थे. उन्हें मालूम नही था कि वे अब जिंदा अपने घर वापस नहीं आने वाले हैं. क्योंकि वे एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए, जिसमें उनकी जान चली गई. यह हादसा गुरुवार सुबह तब हुआ. जब उनकी कर जयपुर के दूदू इलाके में पहुंची, तभी उनके कार की एक बस से भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के पच खडे उड़ गए और मौके पर ही सभी आठ युवकों की मौत हो गई.
पांच दोस्तों का एक साथ अंतिम संस्कार
जानकारी के अनुसार, हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पोस्मार्टम के बाद सभी के शव आज यानी शुक्रवार को उनके पैतृक गांव लाया गया. वहां पांच दोस्तों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया, जिससे पूरे गांव में गम का माहौल छा गया और गांववाले फूट-फूट कर रोने लगे. यह भी पढ़े: Bhilwara Bus Accident: भीलवाड़ा में स्लीपर बस पलटी, 24 से ज्यादा लोग घायल
मृतकों में पांच युवक एक ही गांव के
मृतकों में से पांच युवक एक ही गांव बडलियास के रहने वाले थे. उनके नाम थे, दिनेश, नारायण, रविकांत, किशनलाल, और मुकेश. थे. जबकि दो मृतक फलासिया और एक मृतक मुकुंदपुरिया गांव के थे. एक साथ गांव के पञ्च युवा की जन जानें पर गांव में मातम पसार हैं. हर किसीके आंखों में आंसू नजर आ रहा है.
भीलवाड़ा जिले के DM ने परिवार के प्रति जताया शोक
भीलवाड़ा जिले के जिलाधिकारी जसमीत सिंह संधू ने गमगीन माहौल में बडलियास गांव का दौरा किया.वहां उन्होंने मृतकों के परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और सरकार की ओर से मुआवजा शीघ्र दिलवाने का आश्वासन दिया.