Bharatanatyam Doyen Yamini Krishnamurthy Passes Away: नहीं रही पद्म विभूषण यामिनी कृष्णमूर्ति, 84 वर्ष की उम्र में दिल्ली में निधन, कई बीमारियों से थीं पीड़ित
भरतनाट्यम डांसर पद्म विभूषण डॉ. यामिनी कृष्णमूर्ति के चाहने वालों के लिए दुखद खबर है. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में शनिवार को 84 वर्ष आयु में उम्र से जुड़ी सबंधित कई बीमारियों के चलते निधन हो गया
Bharatanatyam Doyen Yamini Krishnamurthy Passes Away: भरतनाट्यम डांसर पद्म विभूषण डॉ. यामिनी कृष्णमूर्ति के चाहने वालों के लिए दुखद खबर है. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में शनिवार को 84 वर्ष आयु में उम्र से जुड़ी सबंधित कई बीमारियों के चलते निधन हो गया. कृष्णमूर्ति के प्रबंधक और सचिव गणेश द्वारा मीडिया को दी जानकारी के अनुसार "वह उम्र संबंधी समस्याओं से पीड़ित थीं और पिछले 7 महीनों से आईसीयू में थीं.
जानकारी के अनुसार डॉ. यामिनी कृष्णमूर्ति के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर रविवार को सुबह 9 बजे उनके संस्थान - यामिनी स्कूल ऑफ डांस - में लाया जाएगा. हालांकि उनके अंतिम संस्कार की जानकारी अभी तक अंतिम रूप नहीं दी गई है. यह भी पढ़े: Punjabi Singer Surinder Shinda Passes Away: पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा ने 64 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, “जट जियोना मोरह,” “ट्रक बिलिया” जैसे गानों के लिए थे मशहूर
यामिनी कृष्णमूर्ति का निधन:
यामिनी कृष्णमूर्ति को मिला है पद्म भूषण सम्मान:
यामिनी कृष्णमूर्ति का जन्म 20 दिसंबर 1940 में हुआ था. यामिनी भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी नृत्य की एक भारतीय डांसर हैं. उनके कला को लेकर भारत सरकार ने उन्हें साल 2001 पद्म भूषण से सम्मानित किया था. वहीं उनके निधन के बाद यामिनी कृष्णमूर्ति को लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं.