उत्तर प्रदेश हमीरपुर जिले के कान्हा गौआश्रय स्थल में बजाए जाएंगे भजन

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कान्हा गौआश्रय स्थल पर गायों को अब हर दिन कम आवाज में लाउडस्पीकरपर भजन सुनने को मिलेंगे.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit: IANS/File)

हमीरपुर (यूपी), 14 नवंबर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर जिले के कान्हा गौआश्रय स्थल पर गायों को अब हर दिन कम आवाज में लाउडस्पीकरपर भजन सुनने को मिलेंगे. Video: तमिलनाडु के इस गांव के निवासियों ने एक-दूसरे पर गाय का गोबर फेंककर दिवाली को कहा अलविदा, देखें वीडियो

जिलाधिकारी चंद्र भूषण त्रिपाठी ने नगर पंचायत के अधिकारियों से कहा है कि सुबह-शाम कम मात्रा में गायों के लिए भगवान कृष्ण के मधुर भजन बजाएं, ताकि वे सुख-समृद्धि की भावना का अनुभव कर सकें.

ऐसा माना जाता है कि यदि गौशालाओं में संगीत बजाया जाता है, तो गायें संगीत के प्रति अनुकूल प्रतिक्रिया देती हैं. पिछले सप्ताह कान्हा गौशाला पहुंचे जिलाधिकारी व एसपी कमलेश दीक्षित ने गाय की पूजा कर गायों को सर्दी से बचने के लिए भगवा रंग की शॉल भेंट की. दोनों अधिकारियों ने गायों को गुड़ का भोग लगाया.

Share Now

\