Prevent Sextortion Online Blackmailing: मोबाइल, वीडियो कॉल (Nude Video Call) और वेबकैम के जरिए जब अनजान व्यक्ति किसी की सेक्स एक्टिविटी या न्यूड फोटो को रिकॉर्ड करके उसके जरिए ब्लैकमेल (Blackmail) करे, तब उसे सेक्सटॉर्शन (Sextortion) कहते हैं. आजकल एक नए तरह का घोटाला चल रहा है, जिसमें लोग सेक्सटॉर्शन के शिकार हो रहे हैं. सबसे पहले आपसे एक लड़की आपसे ऑनलाइन दोस्ती (Online Friendship) करेगी. फिर आपको रोमांटिक Video Call करने का ऑफर देगी. Sextortion: फेक ID से IIT छात्र का बनाया अश्लील VIDEO, बाद में दी वायरल करने की धमकी, परेशान युवक ने की आत्महत्या
आप जैसे ही वीडियो कॉल (Girl Naked video call) स्वीकार करेंगे, सामने वाली लड़की अपने कपड़े उतारने लगेगी और आपका रिएक्शन रिकॉर्ड कर लेगी. इसके बाद आपके इस वीडियो का इस्तेमाल कर आपको धमकी दी जाएगी. जबरन आपसे पैसे मांगे जाएंगे. देशभर से ऐसे कई मामले सामने आए हैं.
बहुत से मामलों में लोग इज्जत, सामाजिक प्रतिष्ठा को बचाने के लिए पैसे दे देते हैं. यहां तक की इस तरह के मामलों की चर्चा तक नहीं होती है. स्कैमर्स भी लोगों के इसी डर का फायदा उठाते हैं.
बचाव
अनजान नंबरों से या उन लोगों से वीडियो कॉल लेने से बचें जिनसे आप अभी-अभी मिले हैं. यदि आप डेटिंग ऐप पर हैं और दूसरा व्यक्ति वीडियो कॉल के माध्यम से संवाद करना चाहता है, तो आपको ऐसा ऑफर स्वीकार करने से पहले हमेशा वेरिफाई करें. अगर गलती से आप इस हादसे का शिकार हो जाते हैं, तो ब्लैकमेलिंग के लिए तुरंत आपको कॉल आएगी. बेहतर होगा की आप उस कॉल को इग्नोर करें.
जाल में फंस गए तो फिर क्या करें
अगर आप सेक्सटॉर्शन के शिकार हो जाते हैं, तो घबराए नहीं. उन्हें पैसे न भेजें और इसके बजाय मदद के लिए साइबर अपराध पुलिस से संपर्क करें. इसमें भारतीय दंड संहिता यानी IPC और आईटी अधिनियम की धारा- 383, 384, 385 के तहत जबरन वसूली, धारा-499, 500 के तहत मानहानि और धारा- 503, 506, 507 के तहत आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया जाता है. बदनामी को लेकर डरें नहीं, यह वारदात किसी के साथ भी हो सकती है.