Bengaluru Metro Yellow Line Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 10 अगस्त को बेंगलुरु के दौरे पर हैं, जहां वे बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे. यह 19.15 किलोमीटर लंबी लाइन आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मसंद्र तक फैली है और इसमें 16 स्टेशन शामिल हैं. इस परियोजना की कुल लागत लगभग 5,056.99 करोड़ रुपये है.
PM मोदी मेट्रो की यात्रा भी करेंगे
प्रधानमंत्री उद्घाटन के साथ-साथ आरवी रोड से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो यात्रा भी करेंगे. इसके अतिरिक्त, वे बेंगलुरु मेट्रो फेज-3 की आधारशिला रखेंगे, जो 44.65 किलोमीटर की परियोजना है और इसकी अनुमानित लागत 15,611 करोड़ रुपये से अधिक है. यह भी पढ़े: PM Modi Jammu & Kashmir Visit: जम्मू-कश्मीर को पीएम मोदी की बड़ी सौगात, 1500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का किया शिलान्यास (Watch Video)
बेंगलुरु को पीएम मोदी की बड़ी सौगात
#WATCH | Bengaluru, Karnataka: Prime Minister Narendra Modi to flag off the Yellow line of Bangalore metro today.
PM Modi will also undertake a metro ride from RV Road (Ragigudda) to Electronic City metro station. pic.twitter.com/YRn1ISS7iD
— ANI (@ANI) August 10, 2025
तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे
अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे केएसआर रेलवे स्टेशन पर तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. उनके दौरे के मद्देनजर बेंगलुरु में बेल्लारी रोड को सजाया गया है और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है.













QuickLY