Fake Fedex Courier Scam: फर्जी फेडएक्स स्कैम में बेंगलुरु की महिला को कैमरे पर उतारने पड़े कपड़े, ठगों ने लूटे 10 लाख रुपये

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से फिर एक बार कूरियर स्कैम का मामला सामने आया है. ठगों ने इस बार एक महिला वकील को अपना शिकार बनाया है. आरोपियों ने 15 लाख रुपये ठगने से पहले उसे कैमरे के सामने कपड़े उतारने के लिए भी मजबूर किया.

Fake Fedex Courier Scam: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से फिर एक बार कूरियर स्कैम का मामला सामने आया है. ठगों ने इस बार एक महिला वकील को अपना शिकार बनाया है. आरोपियों ने 15 लाख रुपये ठगने से पहले उसे कैमरे के सामने कपड़े उतारने के लिए भी मजबूर किया. ठगों ने खुद को कूरियर कंपनी FedEx का कर्मचारी बताकर इस वारदात को अंजाम दिया है.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि यह घटना 3 अप्रैल दोपहर 2.15 बजे से लेकर 5 अप्रैल 1.15 बजे के बीच की है, जब महिला वकील को एक व्हाट्सएप कॉल आया.

ये भी पढ़ें: नवी मुंबई में ऑनलाइन फ्रॉड! फ्लिपकार्ट से प्रोटीन पाउडर मंगवाना पड़ा भारी, रिफंड के चक्कर में शख्स ने गंवाए 90 हजार रुपये

फेडएक्स स्कैम में बेंगलुरु की महिला को कैमरे पर उतारने पड़े

ठग ने खुद को FedEx का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उसके नाम पर एक दवा का पैकेज सिंगापुर से भेजा जा रहा था, जो एमडीएमए (नशीली दवा) के साथ पकड़ा गया है. इसके बाद उसे स्काइप डाउनलोड करने और किसी ऐसे व्यक्ति से कॉल करने के लिए कहा गया, जो खुद को सीमा शुल्क अधिकारी होने का दावा कर रहा था. उसने महिला वकील को बताया कि उनके खिलाफ मानव तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग और पहचान की चोरी का मामला है. उसे अपना कैमरा चालू करने और 'शपथ' लेने के लिए कहा गया कि वह जांच पूरी होने तक किसी को भी जानकारी का खुलासा नहीं करेगी.

लगभग 36 घंटे तक चली ऑनलाइन कॉल में ठगों ने महिला को मादक द्रव्य परीक्षण के लिए कपड़े उतारने को कहा. इसके बाद वह महिला को नग्न अवस्था में रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करने लगे. आरोपियों ने पीड़िता से पहले 10 लाख ट्रांसफर करवा लिए, फिर 5 लाख रुपये ट्रांसफर करने की डिमांड करने लगे. ऐसा न करने पर उन्होंने महिला वकील के न्यूड वीडियो को डार्क वेब पर जारी करने की धमकी भी दी.

ठगों की लगातार बढ़ती डिमांड से परेशान होकर महिवा वकील ने आखिरकार 5 अप्रैल को पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, फेडएक्स कूरियर के नाम पर धोखाधड़ी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसे कई केस आ चुके हैं, जिसने पुलिस को भी परेशान कर दिया है.

ऐसे में अगर आपको भी ऐसी कोई कॉल आती है, तो किसी भी निजी जानकारी का खुलासा न करें और तुरंत पुलिस से संपर्क करें.

Share Now

\