Bangalore Violence: बेंगलुरु हिंसा के बाद डीजे हल्ली और केजी हल्ली में 15 अगस्त की सुबह तक धारा 144 रहेगा लागू
पूर्वी बेंगलुरू (Bengaluru) में मंगलवार की रात एक फेसबुक पोस्ट के लेकर हिंसा भड़क गई. इस दौरान हजारों लोग इकट्ठा भीड़ ने तेजी से 200-300 वाहनों और विधायक के आवास को क्षतिग्रस्त कर दिया. कई जगहों पर आग लगा दी. वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं, पुलिस कमिश्नर बेंगलुरु के मुताबिक बेंगलुरु के डीजे हल्ली और केजी हल्ली थाना क्षेत्र में धारा 144 को 15 अगस्त के सुबह 6 बजे तक बढ़ाया गया. डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन पर मंगलवार रात बर्बरतापूर्वक क्षतिग्रस्त किया गया था. वहीं इस दौरान उपद्रवियों की ओर से किए गए पथराव में करीब 60 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर आई थी. जिसके बाद भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग के लिए मजबूर होना पड़ा था.
पूर्वी बेंगलुरू (Bengaluru) में मंगलवार की रात एक फेसबुक पोस्ट के लेकर हिंसा भड़क गई. इस दौरान हजारों लोग इकट्ठा भीड़ ने तेजी से 200-300 वाहनों और विधायक के आवास को क्षतिग्रस्त कर दिया. कई जगहों पर आग लगा दी. वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं, पुलिस कमिश्नर बेंगलुरु के मुताबिक बेंगलुरु के डीजे हल्ली और केजी हल्ली थाना क्षेत्र में धारा 144 को 15 अगस्त के सुबह 6 बजे तक बढ़ाया गया. डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन पर मंगलवार रात बर्बरतापूर्वक क्षतिग्रस्त किया गया था. वहीं इस दौरान उपद्रवियों की ओर से किए गए पथराव में करीब 60 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर आई थी. जिसके बाद भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग के लिए मजबूर होना पड़ा था.
वहीं, इस घटना के बाद राज्य की सरकार ने बुधवार को फैसला किया कि पिछली रात शहर के कुछ हिस्सों में हुई हिंसा की जांच एक जिलाधिकारी से करायी जाएगी. इसके साथ इस घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य लोग घायल हो गए. यही नहीं गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि सरकार ने हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को हुआ नुकसान वसूलने का फैसला किया है. यह भी पढ़ें:- SDPI Leader Muzamil Pasha Arrested in Bengaluru Violence: बेंगलुरु हिंसा मामले में SDPI नेता मुजम्मिल पाशा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 3 की मौत.
ANI का ट्वीट:-
इससे पहले दिन में बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या ने मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को पत्र लिखकर उनसे दंगाइयों की संपत्ति जब्त करने और सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की वसूली करने का अनुरोध किया था. उन्होंने ट्वीट किया कि बेंगलुरु को शांति और सौहार्दपूर्ण समाज के लिए जाना जाता है. हमें हर कीमत पर अपने शहर की इस ताकत की रक्षा करनी चाहिए. (भाषा इनपुट)