Triple Talaq: फोन पर मैसेज भेजकर पति ने दिया पत्नी को तलाक, उसे मायके छोड़ वापस US लौटा, महिला ने लगाई विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार
पीड़ित महिला ने की सुषमा स्वराज से मदद की अपील (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु: देश में तीन तलाक यानी ट्रिपल तलाक का मुद्दा एक बार फिर गर्माया हुआ है. बता दें कि तीन तलाक (Triple Talaq) बिल गुरुवार को लोकसभा (Lok Sabha) में पास हो गया. अब इस बिल को कानून का रूप लेने के लिए संसद के उच्च सदन राज्यसभा (Rajya Sabha) में पास होना जरूरी है, लेकिन हम आपको उस खबर से रूबरू कराने जा रहे हैं जहां एक मुस्लिम महिला (Muslim Woman) ने ट्रिपल तलाक मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) से मदद की गुहार लगाई है. दरअसल, एक मुस्लिम महिला को उसके पति द्वारा फोन पर मैसेज (Message) के जरिए तलाक देने का मामला सामने आया है.

बेंगलुरु में रह रही इस पीड़ित महिला की मानें तो उसके पति ने उसे मायके में छोड़ दिया और वापस यूएस लौट गया. महिला का आरोप है कि उसके पति ने फोन पर मैसेज भेजकर उसे तलाक दे दिया. पीड़िता का कहना है कि वो अपने बच्चों से नहीं मिल पा रही है और विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव इस मामले से अवगत हैं और अब पीड़ित महिला मदद के लिए सुषमा स्वराज से गुहार लगा रही है.

बता दें कि सुषमा स्वराज से विदेश में फंसा कोई शख्स अगर सोशल मीडिया के जरिए मदद की गुहार लगाता है तो वो तुरंत कार्रवाई करती हैं. हाल ही में पाकिस्तान की जेल से रिहा होकर भारत लौटे हामिद अंसारी ने सुषमा स्वराज से मिलकर उनका शुक्रिया अदा किया था. अब पति द्वारा फोन पर तलाक दिए जाने के बाद इंसाफ के लिए इस महिला ने भी उनसे मदद की अपील की है. यह भी पढ़ें: राज्यसभा में विपक्ष मजबूत, क्या तीन तलाक बिल पास करा पाएगी मोदी सरकार?

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ बिल लोकसभा में तो पास करा लिया है, लेकिन इसे राज्य सभा में पास कराना अभी बाकी है. बता दें कि मुस्लिम समाज में तीन तलाक की प्रथा काफी प्रचलित है, जिसके तहत पति तीन बार तलाक बोलकर अपनी पत्नी से रिश्ता खत्म कर सकता है.