Bengaluru Shocker: सिगरेट की राख फेंकने के चक्कर में 33वीं मंजिल से गिरकर इंजीनियर की मौत, दोस्त के फ्लैट पर मना रहा था न्यू ईयर पार्टी
(Photo : X)

बेंगलुरु, 31 दिसंबर: बेंगलुरु के पूर्वी क्षेत्र में केआरपुरा के पास भट्टारहल्ली में एक फ्लैट की 33वीं मंजिल से सिगरेट की राख फेंकने के दौरान 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर दिव्यांशु शर्मा के गिरने से मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के रहने वाले और कोडिगहल्ली (केआरपुरा) में रहने वाले दिव्यांशु नए साल की पूर्व संध्या पार्टी के लिए एक दोस्त के फ्लैट पर थे.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया कि दिव्यांशु, अपने तीन दोस्तों के साथ गुरुवार की रात अपनी दोस्त मोनिका के फ्लैट पर गए थे. उन्होंने शुरू में व्हाइटफील्ड के एक मॉल में फिल्म देखने की योजना बनाई थी, लेकिन फिल्म शुरू हो चुकी थी. इसलिए वे एक पब में चले गए. वे लगभग 2:30 बजे घर लौट आए, और जब उसके दोस्त बेडरूम में चले गए, तो दिव्यांशु लिविंग रूम में ही सो गया. Bihar Shocking Scam: नि:संतान महिलाओं को गर्भवती करो, लाखों कमाओ...'ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब एजेंसी' का भंडाफोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार

सोने से पहले, दिव्यांशु पार्टी से फैले कचरे को साफ करने लगा. सिगरेट के टुकड़ों और राख को साफ करने के दौरान वह फ्लैट की 33वीं मंजिल की बालकनी से गिर गया. घटना के दौरान उसके दोस्त सो रहे थे. पुलिस का अनुमान है कि सिगरेट की राख फेंकने या ताजी हवा लेने की कोशिश करते समय हैंगओवर के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया होगा.

यह घटना तब सामने आई जब अपार्टमेंट के निवासियों ने उनका शव पाया और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी को इसकी जानकारी दी. व्हाट्सएप पर दिव्यांशु के आईडी कार्ड की एक तस्वीर शेयर की गई. संदेश देखते ही मोनिका और अन्य लोग नीचे की ओर भागे और पाया कि दिव्यांशु की मौत हो चुकी है. पुलिस जांच में बालकनी की रेलिंग के पास सिगरेट की राख और उस पर जूतों के निशान मिले है, जिससे पता चलता है कि दिव्यांशु बालकनी से राख फेंकने की कोशिश कर रहा था. फिलहल पुलिस जांच में जुटी हुई है.