Bihar Shocking Scam: नि:संतान महिलाओं को गर्भवती करो, लाखों कमाओ...'ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब एजेंसी' का भंडाफोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार

Bihar Shocking Scam: बिहार के नवादा जिले में एक अजीबोगरीब नौकरी एजेंसी का पर्दाफाश हुआ है, जिसने पूरे समाज को हिला कर रख दिया है. 'ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब एजेंसी' के नाम से चल रही इस एजेंसी ने उन लोगों को 13 लाख रुपये का लालच देकर ठगने का काम किया, जो उन महिलाओं को गर्भवती करने में सक्षम थे, जो खुद बच्चा नहीं पैदा कर पा रही थीं. हालांकि, इस पूरे घिनौने खेल का सरगना मुन्ना कुमार अभी भी फरार हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह एजेंसी 799 रुपये के न्यूनतम रजिस्ट्रेशन फीस के तहत लोगों को बरगलाती थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी WhatsApp के जरिए संभावित पीड़ितों से संपर्क करते थे और उन्हें इस इस फर्जी योजना में शामिल होने के लिए मनाते थे. जो लोग उनकी बातों में आ जाते थे, उन्हें उन महिलाओं की तस्वीरें दिखाई जाती थीं, जिनकी उन्हें कथित तौर पर मदद करनी थी. Bihar Shocker: बिहार में बुजुर्ग महिला से सामूहिक बलात्कार और हत्या के आरोप में 4 गिरफ्तार

ठगी यहीं नहीं रुकती थी. पीड़ितों को सुरक्षा जमा राशि के नाम पर 5,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक की अतिरिक्त राशि देने के लिए मजबूर किया जाता था. पुलिस ने बताया कि तस्वीरों में महिलाओं की खूबसूरती के आधार पर इस रकम में बढ़ोतरी की जाती थी.

इस अनैतिक और गैरकानूनी कारोबार के बावजूद, पीड़ितों को गर्भधारण होने पर 13 लाख रुपये की "इनाम राशि" का लालच दिया जाता था. असफलता की स्थिति में भी 5 लाख रुपये का "सहानुभूति पुरस्कार" देने का झांसा दिया जाता था. पुलिस इस परेशान करने वाले मामले की जांच जारी रखे हुए है.