Bengaluru Cafe Blast: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में बम धमाका, विस्फोट से पहले बैग छोड़ते नजर आया संदिग्ध, पुलिस को मिला CCTV फुटेज

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार दोपहर को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट को "बम विस्फोट" बताया है.

Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरु के राजाजीनगर में द रामेश्वरम कैफे में धमाका हुआ है, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार दोपहर को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट को "बम विस्फोट" बताया है. मीडिया से बात करते हुए, सिद्धारमैया ने कहा, सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति को कैफे में एक अज्ञात बैग छोड़ते हुए देखा गया है. विस्फोट उच्च तीव्रता का नहीं था. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वर विस्फोट स्थल पर जा रहे हैं.

पुलिस, बम स्क्वॉड, फॉरेंसिक और NIA की टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंच चुकी है. पुलिस ने बताया कि जब हम मौके पर पहुंचे तो कैफे की दीवार पर लगा शीशा टूटकर टेबल पर बिखरा हुआ था. राज्य के गृहमंत्री ने कहा- धमाका एक सिटिंग एरिया में हुआ और वहां कोई सिलेंडर नहीं था. मामले की जांच कर रहे हैं.

उधर, घटना को लेकर भाजपा के दो सांसदों ने संदेह जताया है. सबसे पहले बेंगलुरु सेंट्रल से भाजपा सांसद पीसी मोहन ने इसे रहस्यमयी घटना बताया. इसके बाद बेंगलुरु साउथ से भाजपा सांसद और BJYM के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि यह बम विस्फोट का मामला हो सकता है.

Share Now

\