Bengaluru Rains: कई इलाकों में जाम, लेट फ्लाइट्स, पीने के पानी की समस्या- केरल में भी रेड अलर्ट

बेंगलुरु में पिछले एक हफ्ते से हो रही भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात हो गए हैं. लगातार हो रही बरसात ने सड़कों को तालाब बना दिया है. नाले ओवरफ्लो हो चुके हैं और सड़क पर गाड़ियां रेंगने को मजबूर दिख रही हैं.

Bengaluru Rains (Photo: Twitter)

Bengaluru Rains: बेंगलुरु में पिछले एक हफ्ते से हो रही भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात हो गए हैं. लगातार हो रही बरसात ने सड़कों को तालाब बना दिया है. नाले ओवरफ्लो हो चुके हैं और सड़क पर गाड़ियां रेंगने को मजबूर दिख रही हैं. कई इलाकों में इतना पानी भर गया है कि लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए नाव की मदद ली जा रही है. बेंगलुरु की सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग रहा है. इस बीच, बेंगलुरु वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (BWSSB) ने शहर के कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित होने की चेतावनी दी है. Karnataka: बेंगलुरू में भारी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित, दुकानों और अपार्टमेंटों के बेसमेंट में भरा पानी, देखें तस्वीरें. 

देरी से उड़ रही हैं फ्लाइट्स 

भारी बारिश का असर हवाई सेवा पर भी पड़ा है. भारी बारिश के बाद यहां कई उड़ाने देरी से चल रही हैं. बेंगलुरू हवाईअड्डे के प्रवक्ता ने कहा कि भारी बारिश और खराब मौसम की वजह से मंगलवार को उड़ानें थोड़ी देरी से चलेंगी. इस समय सबसे प्रभावित इलाकों में बेलांदुर, सरजापुरा रोड, वाइटफील्ड, आउटर रिंग रोड और BEML लेआउट शामिल हैं.

IT कामकाज प्रभावित 

आउटर रिंग रोड पर अनेक इलाकों से खबरें हैं कि बारिश और बाढ़ की वजह से अनेक आईटी कंपनियों का कामकाज भी प्रभावित हुआ है. एक नाराज बेंगलुरु वासी ने ट्वीट किया, ‘‘सरकार तब तक कुछ नहीं करेगी जब तक कि आईटी कंपनियां शहर से बाहर नहीं चली जातीं. जब तक उनका राजस्व प्रभावित नहीं होता.’’

बेंगलुरु शहर से जो तस्वीरें-वीडियो सामने आ रही हैं वह डरा रही हैं. सड़कें पूरी तरह नदियों में तब्दील हो है है. उनमें गाड़ियों की जहग अब नाव, जेसीबी और ट्रैक्टर ने ले ली है. लोग ऑफिस भी ट्रैक्टर पर सवारी कर रहे हैं. एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए भी ट्रैक्टर ही एक मात्र सहारा दिखाई दे रहा है.

सड़कें हुईं जलमग्न

इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि 9 सितंबर तक कर्नाटक में बारिश जारी रहने की संभावना है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को यह देखने का निर्देश दिया है कि जलमग्न सड़कों से पानी जल्द से जल्द निकाला जाए. सीएम ने कहा, “बेंगलुरु में भारी बारिश हुई है, मैंने आयुक्त (बीबीएमपी) और अन्य अधिकारियों से बात की है. मैंने अधिकारियों से शहर के महदेवपुरा और बोम्मनहल्ली क्षेत्रों में दो राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) टीमों को तैनात करने के लिए कहा है, जो सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं."

सड़कों पर लंबा जाम

ट्रैक्टर का सहारा

केरल में रेड अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार के लिए तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा और इदुक्की जिलों के लिए रेड अलर्ट, जबकि अलाप्पुझा, कोट्टयम और एर्णाकुलम जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने एर्णाकुलम, इदुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलाप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड और कन्नूर के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Share Now

\