बेंगलुरू पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान 40 दिनों में 51 जगहों पर की छापे मारी, 70 लोगों को किया गिरफ्तार

सिटी सेंट्रल क्राइम ब्रांच पुलिस ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान 40 दिनों में 51 छापे मारे और प्रतिबंधित गतिविधियों में संलिप्तता के लिए 70 लोगों को गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को दी. कुछ कार सवार शराब तस्करों और तंबाकू उत्पाद विक्रेताओं को भी गिरफ्तार किया गया.

कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

बेंगलुरू, 6 मई: सिटी सेंट्रल क्राइम ब्रांच (City Central Crime Branch) पुलिस ने कोविड-19 (Covid19) लॉकडाउन के दौरान 40 दिनों में 51 छापे मारे और प्रतिबंधित गतिविधियों में संलिप्तता के लिए 70 लोगों को गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को दी. संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटील ने ट्वीट में कहा, "40 दिनों की लॉकडाउन अवधि में, सीसीबी ने अब तक 51 छापे और 70 आरोपियों को गिरफ्तार किया है."

पाटील ने कहा कि विभाग ने नकली मास्क और हैंड सैनिटाइजर निर्माता, कई शराब तस्करों और खाद्य और अन्य वस्तुओं के मुनाफाखोर विक्रेताओं के यहां छापे मारे. सीसीबी ने ऑनलाइन पोकर जुआ का भी भंडाफोड़ किया है और लॉकडाउन के दौरान 1.5 करोड़ रुपये के प्रतिबंधित सामान जब्त किए हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर जारी: बीएसएफ में कोविड-19 के 85 नए केस, संक्रमित जवानों की संख्या 150 के पार

कुछ कार सवार शराब तस्करों और तंबाकू उत्पाद विक्रेताओं को भी गिरफ्तार किया गया. शराब की बिक्री की अनुमति देने के दो दिनों के बाद से कर्नाटक में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई है. कर्नाटक में मंगलवार को 197 करोड़ रुपये की शराब बेची गई, वहीं कंटेनमेंट जोन को छोड़कर शराब की दुकानों को दूसरे दिन भी सभी क्षेत्रों में बिक्री की अनुमति दी गई.

Share Now

\