भारत सरकार के ‘ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स’ (Ease of Living Index) की रैंकिंग को आज जारी किया गया. वहीं इस लिस्ट में बेंगलुरु को पहला स्थान मिला है. 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में शिमला सबसे टॉप पर रहा. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने यह रिपोर्ट जारी की. खास बात यह है कि देश की राजधानी दिल्ली 10 वे नंबर तक भी नहीं पहुंच सकी. दिल्ली 13 वें नंबर पर ही सिमट कर रह गई.
बता दे कि, देश के 111 शहर हुए सर्वे में शामिल रहने के लिए सबसे बेस्ट शहरों की रैंकिंग में देश भर के 111 शहरों ने हिस्सा लिया. वहीं शहरों को दो कैटगरी में बांटा गया. पहली कैटगरी में वे शहर शामिल किए गए जिनकी आबादी 10 लाख से ज्यादा थी. वहीं दूसरी कैटगरी में उन शहरों को शामिल किया गया जिनकी आबादी 10 लाख से कम थी.
✅Bengaluru best city in Ease of Living Index 2020 in Million+ Category
✅Shimla ranked first, #Bhubaneswar second in less than Million Category
✅Indore and NDMC leading municipalities in Municipal Performance Index 2020https://t.co/286tV5maXT#TransformingUrbanLandscape pic.twitter.com/u7Smc8s9iO
— PIB in Odisha (@PIBBhubaneswar) March 4, 2021
वहीं बता दें कि भारत सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहरों, म्युनसिपल कॉर्पोरेशन में साफ-सफाई, ईज़ ऑफ लिविंग समेत कई अन्य मसलों को लेकर रैंकिंग जारी की जाती है.