Booming Sound in Bengaluru: बेंगलुरु में अजीबो-गरीब आवाज से सनसनी, एजेंसियां जांच में जुटी

कोरोना वायरस से जूझ रही है पूर्वी बेंगलुरू (Eastern Bengaluru) में आज एक अजीबो-गरीब आवाज से हड़कंप मच गया. दरअसल अजीबो-गरीब आवाज इंटनेशनल एयरपोर्ट, कल्याण नगर, एमजी रोड, इलेक्ट्रानिक सिटी से लेकर मराठाहल्ली समेत कई जगहों पर अचानक जमीन के अंदर से बम के धमाके ( Booming Sound) की तरह तेज आवाज आने लगी. जिसके बाद वहां पर रहने वाले लोग घबरा गए और उसके बाद अपने घरों से बाहर निकल भागे. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद ह्वाइटफील्ड डिवीजन (Whitefield Division) के डीसीपी एमएन अनुचेत (M N Anucheth) ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

भूकंप (Photo Credits: Pixabay)

कोरोना वायरस से जूझ रही पूर्वी बेंगलुरू (Eastern Bengaluru) में आज एक अजीबो-गरीब आवाज से हड़कंप मच गया. दरअसल अजीबो-गरीब आवाज इंटनेशनल एयरपोर्ट, कल्याण नगर, एमजी रोड, इलेक्ट्रानिक सिटी से लेकर मराठाहल्ली समेत कई जगहों पर सुनाई दी. इस दौरान अचानक जमीन के अंदर से बम के धमाके ( Booming Sound) की तरह तेज आवाज आने लगी. जिसके बाद वहां पर रहने वाले लोग घबरा गए और उसके बाद अपने घरों से बाहर निकल भागे. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद ह्वाइटफील्ड डिवीजन (Whitefield Division) के डीसीपी एमएन अनुचेत (M N Anucheth) ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

बता दें कि इस तरह की अजीबोगरीब आवाज का केंद्र बिंदु अब तक पता नहीं चल पाया है. इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत है. रिपोर्ट के मुताबिक जब लोगों को महसूस हुआ की जमीन के भीतर से तेज आवाज आ रही है. तो स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. उन्हें लगा कि कोई भूंकप आया है. फिलहाल अभी तक इस तरह के आवाज के पीछे की वजह क्या है उसपर सभी की नजरें टिकी हैं.

ANI का ट्वीट:- 

रिपोर्ट के मुताबिक जमीन के भीतर से अचानक उठने वाली इस आवाज को 21 किलोमीटर तक सुना गया है. फिलहाल इस तेज आवाज के कारण नुकसान को लेकर किसी तरह का कॉल अधिकारीयों को नहीं आया है. वहीं इस मामले में वायुसेना की मदद ली जा रही है. फिलहाल इस जमीन के भीतर से अचानक उठने वाली आवाज की चर्चा सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से हो रही है.

Share Now

\