बेंगलुरु शहर के कुछ हिस्सों में बुधवार की दोपहर को बम जैसे तेज धमाके की आवाज ने लोगों को डरा दिया था. लोगों में इस कदर दहशत पसरा की सभी अपने घरों से बाहर निकल आए. लेकिन जमीन के अंदर से आवाज उठने वाली खबर का खुलासा हो गया है. इंडियन एयर फोर्स ने बताया कि यह एक नियमित IAF टेस्ट फ्लाइट थी जिसमें सुपरसोनिक प्रोफ़ाइल शामिल थी, जो बेंगलुरु हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और शहर की सीमा के बाहर हवाई क्षेत्र में उड़ान भरी थी. विमान विमान प्रणाली और परीक्षण प्रतिष्ठान (ASTE) का था. उन्होंने कहा कि सोनिक बूम की आवाज़ सुनी और महसूस उस वक्त की जा सकती है, जब विमान किसी से 65 से 80 किलोमीटर दूर तक उड़ रहा हो.
बता दें कि बेंगलुरु के विभिन्न हिस्सों में दोपहर के समय जोरदार आवाज सुनकर लोग घबरा गए थे. लेकिन इस आवाज के बाद अधिकारियों ने इसके भूकंप होने की संभावना से इनकार किया है. तेज आवाज बेंगलुरु के उत्तर में देवनाहल्ली में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लेकर दक्षिण में इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक गरज सुनाई दी थी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को लेकर एयरफोर्स से संपर्क किया था.
...whose Test Pilots & Flight Test Engineers routinely test out all aeroplanes.The sonic boom was probably heard while the aircraft was decelerating from supersonic to subsonic speed between 36,000 and 40000 feet altitude: Defence Spokesperson Bengaluru, Ministry of Defence (2/3) https://t.co/E2Kw7aZ2Xm
— ANI (@ANI) May 20, 2020
वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद ह्वाइटफील्ड डिवीजन (Whitefield Division) के डीसीपी एमएन अनुचेत (M N Anucheth) ने कहा था कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है. मुताबिक जमीन के भीतर से अचानक उठने वाली इस आवाज को 21 किलोमीटर तक सुना गया था.