जायदाद में बेटा मांगता था पिता से हिस्सा, सुपारी देकर करा दिया कत्ल- ऐसे हुआ खुलासा
संपत्ति की लालच में कई बार लोग ऐसी हरकतें कर बैठते हैं. जो इंसानियत को शर्मसार कर देता है. एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला बेंगलुरु से सामने आया है. जहां पर पैसों के लिए विवाद इतना बढ़ा कि एक बाप ने अपने ही बेटे कौशल की सुपारी दे डाली. पिता-पुत्र के पवित्र रिश्ते को ही शर्मसार कर दिया. दरअसल बेटा अपने पिता से उनकी जायदाद में अपना हिस्सा मांग रहा था. इसके लिए अक्सर वो अपने मां और पिता को प्रताड़ित करता था. जिससे तंग आकर बाप ने सुपारी किलर से संपर्क किया और उसके बाद उसकी हत्या करवा दी. हत्या का ऐसे खुलासा हुआ.
बेंगलुरुः संपत्ति की लालच में कई बार लोग ऐसी हरकतें कर बैठते हैं. जो इंसानियत को शर्मसार कर देता है. एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला बेंगलुरु से सामने आया है. जहां पर पैसों के लिए विवाद इतना बढ़ा कि एक बाप ने अपने ही बेटे कौशल की सुपारी दे डाली. पिता-पुत्र के पवित्र रिश्ते को ही शर्मसार कर दिया. दरअसल बेटा अपने पिता से उनकी जायदाद में अपना हिस्सा मांग रहा था. इसके लिए अक्सर वो अपने मां और पिता को प्रताड़ित करता था. जिससे तंग आकर बाप ने सुपारी किलर से संपर्क किया और उसके बाद उसकी हत्या करवा दी. हत्या का ऐसे खुलासा हुआ.
बेंगलुरु के मल्लेश्वरम इलाके में रहने वाले 50 साल के बीवी केशव ने अवनाहल्ली पुलिस स्टेशन में जाकर अपने बेटे की गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया. जानकारी मिलने के बाद एक तरफ जहां पुलिस ने जांच शुरू की. मल्लेश्वरम 18 क्रॉस से एक कार में अपने साथियों के साथ गया था. लेकिन उसके बाद कोई संपर्क नहीं हुआ. इस बीच इलमअल्लप्पा झील के पास बोरे के भीतर एक लाश मिली. लाश को तीन टुकड़ों में करके फेंका गया था. जयपुर: पति का सिर फोड़कर पत्नी ने की हत्या, गुमराह करने के लिए रची एक्सीडेंट की कहानी, ऐसे हुआ खुलासा.
वहीं, जांच के दौरान जब बीवी केशव को शव के पहचान के लिए बुलाया गया तो उन्होंने उसकी पहचान कर ली. जिसके बाद पुलिस ने जांच को और भी तेज कर दिया. इस दौरान सीसीटीवी की मदद ली गई. जिसमें एक नवीन कुमार नामक शख्स पर शक हुआ. फिर क्या पुलिस ने उसे ट्रैक करना शुरू कर दिया. जिसे बाद में पकड़ लिया गया. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वो टूट गया. उसने बताया कि उसके कौशल के पिता ने ही अपने बेटे की हत्या के लिए सुपारी दी थी. जिसके लिए एक लाख एडवांस दिया था और दो लाख काम होने के बाद देने का वादा किया था.