Bengaluru: पति को था पत्नी के पोर्न मूवी में एक्टिंग करने का शक, बच्चों के सामने बेरहमी से कर दी हत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Pixabay)

बेंगलुरु: पोर्न देखने के आदी एक शख्स ने अपनी पत्नी की बच्चों के सामने हत्या कर दी. हत्या का कारण बेहद ही हैरान कर देने वाला है. पति को शक था कि उसकी पत्नी ने पोर्न मूवी में एक्टिंग की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलुरु के रामनगर में रहने वाला ऑटो ड्राइवर जहीर पाशा हर दिन घंटों पोर्न देखा करता था. उसे संदेह हुआ कि एक पोर्न मूवी में उसकी पत्नी ने एक्टिंग की है. इस बात को लेकर वह पत्नी से बीते दो महीनों से झगड़ा कर रहा था और उसने रविवार को अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी. Maharashtra: नाश्ते में नमक अधिक होने से नाराज पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या की, गिरफ्तार.

उसने अपनी पत्नी की बच्चों के सामने मौत के घाट उतार दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक पाशा को लगता था कि पोर्न मूवी में दिखी एक महिला उसकी पत्नी ही है. इसके बाद से वह अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करने लगा था. इसी शक में रविवार को दोपहर 12:30 बजे उसने बच्चों के सामने ही पत्नी की हत्या कर दी.

मृतक मुनीबा एक घरेलू महिला थी और 5 बच्चों की मां थी. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पाशा का बड़ा बेटा इस घटना के बाद दौड़कर अपने नाना के घर गया और उन्हें बुलाकर लाया. मुनीबा के पिता ने पुलिस को शिकायत की और अब मामले की जांच चल रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुनीबा के पिता पहले ही पुलिस को शिकायत करना चाहते थे, लेकिन बेटी के मना करने पर उन्होंने ऐसा नहीं किया था. शिकायत के मुताबिक पाशा काफी दिनों से पत्नी को तंग कर रहा था और परिवार के लोगों को पता लगा था कि पाशा पोर्न मूवी को लेकर मुनीबा पर शक कर रहा है.

पाशा और मुबीना की 15 साल पहले शादी हुई थी और दोनों के 5 बच्चे थे. 20 दिन पहले भी पाशा ने मुबीना की काफी पिटाई की थी और उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था.