मुर्शिदाबाद हत्याकांड को लेकर ममता बनर्जी पर भड़की बंगाली एक्ट्रेस अपर्णा सेन, कहा- बंगाल के लोग आपकी जिम्मेदारी हैं 

बंगाल की मशहूर अभिनेत्री अपर्णा सेन ने मुर्शिदाबाद में हुए हत्याकांड की जमकर आलोचना करते हुए सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील की है कि दोषियों की सख्त से सख्त सजा दी जाए. इसी के साथ उन्होंने ममता को फटकार लगाते हुए कहा कि वो सभी की सीएम को और बंगाल के नागरिक उनकी जिम्मेदारी हैं.

अपर्णा सेना और ममता बनर्जी (Photo Credits: Twitter/ Facebook)

Murshidabad Murder Case: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद जिले में एक शिक्षक, उनकी गर्भवती पत्नी और उनके 8 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई थी. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है और सोशल मीडिया पर लोगों के बीच इसे लेकर काफी क्रोध है. शुरूआती जांच में ये बात सामने आई कि वो शिक्षक संघ का समर्थक था और उसके साथ ही उसके परिवार के निर्मम तरीके से हत्या की गई.

इस बात को लेकर अब बंगाली एक्ट्रेस अपर्णा सेन (Aparna Sen) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) को ट्विटर पर जमकर फटकार लगाते हुए इस मामले में कार्रवाई करने की अपील की है. अपर्णा ने ट्विटर पर लिखा, "गर्भवती महिला, उसका बच्चा और आरएसएस (RSS) व्यक्ति को हमारे पश्चिम बंगाल में मार दिया गया! वजह कोई भी हो, इस निर्दयतापूर्ण कार्य के लिए हमें खुदपर शर्म आणि चाहिए! मैडम सीएम. इस बात को सुनिश्चित करें कि इनके साथ न्याय हो! राजनीतिक विचारों को परे रखकर, पश्चिम बंगाल के सभी नागरिक आपकी जिम्मेदारी हैं. आप सभी की मुख्यमंत्री हैं!"

आपको बता दें कि इस मामले में आई लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, पुलिस ने 4 लोगों को अपने हिरासत में ले लिया है. मामले में पुलिस बीरभूम और मृतक परिवार के पैतृक गांव में भी जांच कर रही है. इस मामले को लेकर विपक्ष सहित कई लोगों ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है.

Share Now

\