कोलकाता, 30 अगस्त : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी घोटाले पर पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को दो सितंबर को तलब किया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को ईडी के कार्यालय में मौजूद रहने के लिए कहा गया है. ईडी के सूत्रों ने कहा कि राज्य में कुछ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों से पूछताछ के दौरान, घोटाले में कुछ नए लिंक सामने आए, जिसके बाद अभिषेक बनर्जी से पूछताछ करना अनिवार्य हो गया है. सूत्रों ने कहा कि नई दिल्ली में एजेंसी के मुख्यालय से ईडी अधिकारियों की एक विशेष टीम अभिषेक बनर्जी से पूछताछ के लिए कोलकाता पहुंचेगी.
टीम में वे अधिकारी शामिल होंगे जिन्होंने आईपीएस अधिकारियों से पूछताछ की थी. राज्य के पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय और विधाननगर शहर पुलिस के आयुक्त सुप्रतिम सरकार को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक ईमेल पहले ही भेजा जा चुका है. अभिषेक बनर्जी ने अभी तक समन का जवाब नहीं दिया है. मंगलवार को ही तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने आशंका जताई कि उनके भतीजे को कभी भी तलब किया जा सकता है. यह भी पढ़ें : सीबीआई को मेरे लॉकर की तलाशी के दौरान कुछ नहीं मिला: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के सदस्य शांतनु सेन ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री की आशंका सही है. उन्होंने कहा, यह राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई है, जहां केंद्र सरकार और भाजपा बेशर्मी से केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि अदालत के निर्देश के बाद मामले की केंद्रीय एजेंसी से जांच हो रही है और इसलिए इस समन को राजनीतिक रंग देना व्यर्थ है.