Belagavi Factory Fire Video: कर्नाटक के बेलगावी में सेलो टेप बनाने वाली स्नेहम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन झुलसे
(Photo Credits File)

Belagavi Factory Fire Video: कर्नाटक के बेलगावी में सेलो टेप बनाने वाली स्नेहम फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग  भीषण होने की वजह से तीन लोग झुलस गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दो को मामूली चोटें आई हैं और एक मामूली रूप से झुलस गया है.  फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद और आग पर  काबू पाने की कोशिश जारी है. फिलहाल आग कैसे लगी अभी तक वजहों का पता नहीं चल पाया है.  मौके पर दमकल की टीम के साथ ही स्थानीय पुलिस मौजूद हैं.

बेलगावी में सेलो टेप बनाने वाली स्नेहम फैक्ट्री में लगी आग: