Bees attack in Shivneri: पुणे के जुन्नर में शिवनेरी किले में पर्यटकों पर मधुमक्खियों ने किया जानलेवा हमला, 50 के करीब लोग घायल (Watch Video)

पुणे जिले के जुन्नर के शिवनेरी फोर्ट पर मधुमक्खियों के झुंड ने पर्यटकों पर हमला कर दिया. इस हमले में 50 के करीब लोग घायल हुए है.

Bees attack in Shivneri: पुणे के जुन्नर में शिवनेरी किले में पर्यटकों पर मधुमक्खियों ने किया जानलेवा हमला, 50 के करीब लोग घायल (Watch Video)
Credit-(X,@pulse_pune)

Bees attack in Shivneri: पुणे जिले के जुन्नर के शिवनेरी फोर्ट पर मधुमक्खियों के झुंड ने पर्यटकों पर हमला कर दिया. इस हमले में 50 के करीब लोग घायल हुए है. बताया जा रहा है कि कुछ ज्यादा घायल पर्यटकों को हॉस्पिटल में भी एडमिट करवाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है की शिवनेरी फोर्ट देखने के लिए और स्वच्छ्ता मुहीम के लिए यहां पहुंचे शिवप्रेमियों पर मधुमक्खियों ने हमला किया.

इस हमले के बाद पर्यटक इधर उधर भागते हुए अपने आपको बचाते हुए नजर आएं. इस दौरान काफी देर तक परिसर में अफरा तफरी का माहौल रहा. ये घटना शिवनेरी फोर्ट के शिवाई देवी मंदिर परिसर में सुबह के दौरान हुई. जैसे ही मधुमक्खी के छत्ते से मधुमक्खियों का उड़ना शुरू हुआ तो लोग पेड़ के पीछे, पत्थर के पीछे छुपने लगे. इस दौरान कई पर्यटक घायल हुए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @pulse_pune नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Video: नाशिक में हरिहर गढ़ के पास पर्यटकों पर मधुमक्खियों का हमला, 20 से 25 लोग घायल, वीडियो आया सामने

शिवनेरी फोर्ट पर पर्यटकों और शिवप्रेमियों पर मधुमक्खियों का हमला 

सांसद निलेश लंके की मौजूदगी में होने वाली थी स्वच्छता मुहीम

बताया जा रहा है की शिवनेरी फोर्ट पर सुबह 11 बजे के दौरान सांसद निलेश लंके की मौजूदगी में  फोर्ट पर स्वच्छ्ता मुहीम होनेवाली थी. लेकिन उससे पहले ही मधुमक्खियों के झुंड ने लोगों पर हमला कर दिया. जिसमें 50 के करीब शिवप्रेमी और पर्यटक घायल हो गए. बताया जा रहा है की इस हादसे के बाद नीलेश लंके ने हॉस्पिटल में जाकर शिवप्रेमियों का हालचाल भी जाना.

ताजमहल में भी हुआ था मधुमक्खियों का हमला

ये भी जानकारी सामने आई है कि इस शिवनेरी फोर्ट में किसी ने मधुमक्खी के छत्ते पर पत्थर मारा था. जिसके कारण छत्ते से मधुमक्खियां उड़ने लगी. आगरा के ताजमहल में भी मधुमक्खियों ने कल पर्यटकों पर हमला किया था. जिसके बाद काफी अफरा तफरी मची थी.

 


संबंधित खबरें

ट्रंप और पुतिन की 2 घंटे से अधिक लंबी बातचीत, यूक्रेन के साथ युद्ध को खत्म करने पर हुई चर्चा

ट्रंप-पुतिन की फोन पर बातचीत, रूस-यूक्रेन युद्ध पर क्या होगी शांति की नई राह?

The Train Hit the Truck: अमेठी में मालगाड़ी ने मारी कंटेनर को टक्कर, रेलवे फाटक बंद होने से पहले ड्राइवर ने डाल दी थी अंदर गाड़ी, 100 फीट तक घसीटते हुए गया वाहन (Watch Video)

कल का मौसम, 19 मार्च 2025: फिर आ रहा है पश्चिमी विक्षोभ, यूपी-राजस्थान में बारिश के आसार

\