जयपुर, 28 फरवरी: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में 26 फरवरी को मधुमक्खियों के एक दुखद हमले में 90 वर्षीय महिला अमरी बाई की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हमला निम्बाहेड़ा इलाके में उस समय हुआ जब परिवार खेतों में काम कर रहा था. अमरी बाई को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अगले दिन उनकी मौत हो गई. न्यूज़18 हिंदी ने बताया कि राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में मधुमक्खियों के हमले ने इस क्षेत्र में इस तरह के हमलों की बढ़ती आवृत्ति को लेकर चिंता जताई है. यह हमला केली गांव में हुआ, जहां प्यारा कछावा की पत्नी अमरी बाई अपने परिवार और अन्य मजदूरों के साथ काम कर रही थी. मधुमक्खियों का एक झुंड अचानक उन पर टूट पड़ा और पीड़ितों को बुरी तरह से डंक मार दिया. यह भी पढ़ें: VIDEO: वेज बिरयानी में निकली हड्डी, जमकर हुआ बवाल, झांसी में शख्स ने और हिंदू संघटनों ने किया हंगामा
अमरी बाई और तीन अन्य घायलों को निम्बाहेड़ा अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने के कारण उन्हें चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां 27 फरवरी को उनकी मौत हो गई. स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई और अमरी बाई के बेटे कंवरलाल की रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया. इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है, क्योंकि इस इलाके में पहले भी मधुमक्खियों के हमले की ऐसी ही घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इससे पहले किसी की मौत नहीं हुई थी.













QuickLY