VIDEO: यूपी के मिर्जापुर में मधुमक्खियों का हमला, जंगल विजिट पर गए 54 वन दरोगाओं पर अटैक, 20 घायल, 4 की हालत गंभीर!
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां जंगल विजिट पर गए वन दरोगाओं के एक समूह पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. यह घटना मड़िहान थाना क्षेत्र के राजापुरा झरी नगरी पौधशाला के पास हुई,
Bee Attack on Forest Inspectors in Mirzapur: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां जंगल विजिट पर गए वन दरोगाओं के एक समूह पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. यह घटना मड़िहान थाना क्षेत्र के राजापुरा झरी नगरी पौधशाला के पास हुई, जानकारी के अनुसार, कानपुर नगर से विजिट पर आए 54 प्रशिक्षु वन दरोगाओं के दल पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.
हमले में 20 दरोगा घायल
हमले में 20 दरोगा घायल हो गए हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल दरोगाओं को तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायल चार दरोगाओं को जिला मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है. इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि घायल दरोगाओं का इलाज किया जा रहा है. यह भी पढ़े: Bees Attack in Lalitpur: ललितपुर में देवगढ़ बौद्ध गुफाओं के पास IAS समेत अधिकारियों पर किया मधुमक्खियों ने हमला, कंबल ओढ़कर भागे, हॉस्पिटल में किया गया एडमिट (Watch Video)
वन दरोगाओं मधुमक्खियों का हमला
बचने के लिए कंबल और आग का या गया सहारा
बताया जा रहा है कि मधुमक्खियों से बचने के लिए दरोगाओं ने कंबल और आग का सहारा लिया. किसी तरह से सभी को जंगल से सुरक्षित बाहर निकाला गया. जिसके बाद वन विजिट पर गए दरोगाओं की जान बच सके.