नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाने और आतंकी संगठन बौखलायें हुए है. इसी के मद्देनजर ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोचीन, नागपुर और चंडीगढ़ हवाई अड्डों (Airports) के लिए चेतावनी जारी की है और अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. वहीं स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर आतंकी हमले को लेकर भी सुरक्षा एजेंसिया चौकन्ना हो गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक बीसीएएस (BCAS) ने 5 अगस्त और 6 अगस्त को दो अलग-अलग निर्देश में हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए कहा है. इसमें हवाई अड्डे से एक किलोमीटर दूर गाड़ियों की चेकिंग के लिए चेक पोस्ट स्थापित करने और हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन से दूर बैरिकेड्स स्थापित करने के लिए कहा है.
यह भी पढ़े- सेना का बड़ा खुलासा- घाटी के 83% लोकल आतंकी हथियार उठाने से पहले होते हैं पत्थरबाज
बीसीएएस ने 6 अगस्त के अलर्ट में कहा कि राज्य पुलिस या हवाईअड्डा सुरक्षा समूह इन चेक पोस्ट को अगले आदेश तक या 31 अगस्त तक शुरू रखे. इसके साथ ही देश के नोडल एविएशन सिक्योरिटी ग्रुप ने एजेंसियों से टर्मिनल इमारतों के पास आने वाले वाहनों पर पैनी नजर और जांच करने के लिए कहा है.
उड़ान से 3 घंटे पहले पहुंचना जरुरी-
Indira Gandhi International Airport, Delhi: Further, the entry to meeters and greeters area will be barred with effect from 10th August to 20th August 2019. Any inconvenience caused is regretted. https://t.co/YAmofLIjE3
— ANI (@ANI) August 8, 2019
वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि देश की सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली और मुंबई को लेकर हमले का अलर्ट जारी किया है. 15 अगस्त को देखते हुए सभी प्रमुख शहरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली और मुंबई में पाकिस्तान समर्थित आतंकी किसी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में है.