
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक चौंकाने वाला हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने 32 वर्षीय महिला को एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. महिला ने इकबाल नामक व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या कर दी. पूछताछ में महिला ने बताया कि इकबाल उसे यौन संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था और उसके पास इससे बचने का कोई और रास्ता नहीं था.
जरी जरदोजी कारीगर था मृतक इकबाल
मृतक इकबाल पेशे से जरी जरदोजी कारीगर था और अक्सर गांव के घरों में काम करने जाता था. इसी दौरान उसकी पहचान महिला से हुई और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. दोनों ने फोन नंबर भी एक्सचेंज कर लिए थे, जिसके बाद वे अक्सर फोन पर बात करने लगे.
महिला के मुताबिक, एक दिन इकबाल ने उसे अपने घर बुलाया और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. जब महिला ने इसका विरोध करते हुए अपने पिता को बताने की धमकी दी, तो इकबाल ने उसे डराया कि उसके पास कॉल रिकॉर्डिंग्स हैं और अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा.
महिला का पुलिस को दिया बयान
पुलिस के सामने दिए गए बयान में महिला ने कहा, "मेरे छोटे बच्चे हैं, इसलिए मैंने इकबाल की हरकतें सहन कीं. उसने कई बार मुझे ब्लैकमेल करके जबरन संबंध बनाए. मैं इस सबसे तंग आ चुकी थी. बुधवार को इकबाल अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़कर आया था. उसी दिन मैंने उससे फोन पर बात की और मिलने के लिए बुलाया."
पति को बेहोश करने के लिए दी थी नींद की गोलियां
महिला के मुताबिक, इकबाल ने उसे पति को बेहोश करने के लिए नींद की दो गोलियां दी थीं. उसने बताया, "रात करीब 8 बजे मैंने अपने पति को चाय में गोलियां मिलाकर दे दीं. वह फोन देखते-देखते सो गए. फिर रात करीब 11:40 बजे इकबाल ने मुझे फोन कर बुलाया, क्योंकि वह घर पर अकेला था."
ब्लैकमेलिंग से तंग आकर हत्या का लिया फैसला
महिला ने पुलिस को बताया कि वह इकबाल की लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान थी. उसने कहा, "घर से निकलते वक्त मैंने सोच लिया था कि या तो मैं उसे खत्म कर दूंगी या फिर खुद मर जाऊंगी. जब हम बातचीत कर रहे थे, तभी वह जबरदस्ती करीब आने लगा. मैंने उसके हाथ पकड़ लिए और उसकी छाती पर बैठकर एक हाथ से उसका मुंह बंद कर दिया और दूसरे हाथ से उसका गला दबा दिया. जब मुझे यकीन हो गया कि वह मर चुका है, तो मैंने उसका शव सीढ़ियों के पास घसीट दिया और वापस अपने घर लौट आई. मैं इकबाल से बहुत नाराज थी और मेरे पास अपने परिवार को बचाने का कोई और रास्ता नहीं था."
पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
इकबाल का शव उसके घर के पास मिलने के दो दिन बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान महिला ने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.