Bareilly Minor Girl Molested: यूपी के बरेली में नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
दुष्कर्म (Photo Credits : Pixabay)

लखनऊ, 9 अक्टूबर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आपराधिक मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. हत्या, लूटपाट और बलात्कार (Rape) की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. हाथरस (Hathras Gangrape Case) में दलित लड़की के साथ हुई हैवानियत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक मामला यूपी के बरेली से सामने आया है. इस मामले से साफ है कि आरोपियों के मन में कानून का कोई खौफ नहीं है. बरेली (Bareilly) में एक नाबालिग लड़की के साथ मनचलों ने पहले छेड़छाड़ की और फिर उसका वीडियो भी बनाया. साथ ही वीडियो वायरल (Video Viral) भी कर दिया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक्शन लिया और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि नाबालिग पीड़िता के साथ आरोपियों द्वारा की गई करतूत से साफ है कि उनके मन में पुलिस को लेकर कोई डर नहीं है. इसलिए उन्होंने बेखौफ होकर छेड़खानी की इस वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों इस दौरान पीड़िता के कपड़ों से भी खेलते नजर आए. इससे भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने पुरे वाकये का वीडियो वायरल कर दिया. यह भी पढ़ें-Hathras Gangrape Case: हाथरस मामले के चारों आरोपियों ने पत्र भेजकर खुद को बताया बेकसूर, पीड़ित परिवार ने कहा- अब हम लोगों को जहर दे दो

बरेली पुलिस का ट्वीट

वहीं पुरे मामले पर बरेली पुलिस ने कहा कि इस मामले में थाना शीशगढ़ जनपद बरेली पर मु0अ0सं0 234/20 धारा 354क/354घ/342/506/34 भादवि व 9/10 पाक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया है तथा नामजद 07 अभियुक्तों मे से 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. हालांकि इस मामले ने एक बार फिर सूबे में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है.