CEO Raped in Hotel: दिल्ली के फाइव स्टार होटल में हैवानियत! NRI महिला के साथ रेप, कंपनी की CEO है पीड़ित, केस दर्ज
महिला का आरोप है कि 14 सितंबर 2023 को नई दिल्ली जिले के एक पांच सितारा होटल में आरोपी ने उसका यौन उत्पीड़न किया.
नई दिल्ली, 14 जनवरी: दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके के एक पांच सितारा होटल में एक निजी कंपनी के सीईओ ने एक एनआरआई महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया.
एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय मूल की एक अमेरिकी नागरिक से प्राप्त शिकायत के अनुसार चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महिला का आरोप है कि 14 सितंबर 2023 को नई दिल्ली जिले के एक पांच सितारा होटल में आरोपी ने उसका यौन उत्पीड़न किया. Bombay High Court: 'प्यार था, हवस नहीं'- बॉम्बे हाईकोर्ट ने 13 वर्षीय लड़की से बलात्कार के आरोपी को जमानत दी
शिकायत के अनुसार, महिला जिस कंपनी में सहायक महाप्रबंधक के रूप में काम कर रही है, उसी कंपनी मेंआरोपी सीईओ है. वह उसके चाचा को जानती थी और उसने उसे यह नौकरी दिलाने में उसकी मदद की थी. अधिकारी ने कहा कि रिकॉर्ड पर मौजूद सबूतों के आधार पर आगे की जांच जारी है.