Noida: नोएडा में बैंककर्मी ने की आत्महत्या, वजह जानने में जुटी पुलिस

नोएडा थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाले एक बैंककर्मी ने बुधवार तड़के कथित तौर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नोएडा (उप्र),24 मार्च : नोएडा (Noida) थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाले एक बैंककर्मी ने बुधवार तड़के कथित तौर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाले विनोद कुमार (40) ने सुबह अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, वह निजी क्षेत्र के एक बैंक में काम करते थे. उन्होंने बताया कि बैंककर्मी की पत्नी भाजपा नेता हैं और घटना के वक्त वह अपने पार्टी के लोगों के साथ मथुरा में थीं.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है. प्रवक्ता ने बताया कि थाना फेस- 3 क्षेत्र की चोटपुर कॉलोनी में रहने वाले सन्नी नामक युवक ने मंगलवार को कथित तौरपर पत्नी से हुए विवाद के बाद अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: जहरीली शराब कांड का वांछित मुख्य आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं एक अन्य घटना में थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में रहने वाले टिंकू (26) और थाना दनकौर क्षेत्र में एक 30 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.मामलों की जांच की जा रही है.

Share Now

\