बैंक घोटाला: ईडी की कार्रवाई पर पहली बार बोले शरद पवार, कहा- कोई मुझे जेल भेजना चाहे तो उसका स्वागत है
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Photo: Facebook)

महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटाला मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar), उनके भतीजे और पूर्व उप मुख्यमंत्री अजीत पवार व अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) का केस दर्ज किया है. जिसके बाद शरद पवार ने तंज कसते हुए कहा कि, अगर कोई मुझे जेल भेजना चाहता है तो मैं चला जाउंगा. मैं उनका स्वागत करता हूं. मुझपर केस दर्ज किया गया उससे कोई आपत्ति नहीं है. मुझे जेल जाने का तजुर्बा नहीं है. ईडी की कार्रवाई उस शरद पवार, उनके भतीजे और अन्य के खिलाफ उस वक्त की गई, जब महाराष्ट्र में 21 और 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. एनसीपी ने इसे राजनीतिक कदम बताया.

बता दें कि शरद पवार, उनके भतीजे अजित पवार और 75 अन्य के खिलाफ महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक (MSB) घोटाले में मामला दर्ज किया. जांच एजेंसी ने यह जानकारी दी. ईडी ने एनसीपी के बड़े नेताओं के खिलाफ यह कदम बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा पिछले महीने दिए गए फैसले के बाद उठाया है, जिसमें मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को कथित घोटाले में शरद पवार, अजित पवार और 75 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा गया था. ईडी ने मुंबई पुलिस के FIR के आधार पर मामला दर्ज किया है, जिसने पिछले महीने घोटाले के संदर्भ में मामला दर्ज किया था.

गौरतलब हो कि यह मामला मुंबई पुलिस की एफआईआर के आधार पर दर्ज किया है जिसमें बैंक के पूर्व अध्यक्ष, महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री अजीत पवार और सहकारी बैंक के 70 पूर्व पदाधिकारियों का नाम है. यह मामला ऐसे समय दर्ज किया गया है जब राज्य में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. महाराष्ट्र विधनासभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019) का बिगुल बजने के बाद जहां शरद पवार और उनके भतीजे चुनाव प्रचार में लगने जा रहे थे. चुनाव से ठीक पहले उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय में मामला दर्ज होना एनसीपी के लिए किसी बड़े नुकसान से कम नहीं हैं.