Bangladeshi Transgender Arrested: मुंबई में बांग्लादेशी 'गुरु मां' गिरफ्तार, 200 लोगों की तस्करी का सनसनीखेज खुलासा
मुंबई पुलिस ने 30 साल से अवैध रूप से भारत में रह रही एक बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर 'गुरु मां' को गिरफ्तार किया है. उस पर 200 से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिकों की तस्करी करने और उन्हें नकली दस्तावेज मुहैया कराने का आरोप है. इसके अलावा, वह अवैध कब्जे और देह व्यापार जैसे गंभीर अपराधों में भी शामिल थी.
Bangladeshi Transgender 'Guru Maa' Arrested: मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस ने एक ऐसी बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर को गिरफ्तार किया है जो पिछले 30 सालों से नकली कागजात के सहारे भारत में रह रही थी. इस आरोपी का नाम बाबू अयान खान उर्फ ज्योति उर्फ 'गुरु मां' है. उस पर 200 से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में तस्करी कर लाने का गंभीर आरोप है. मुंबई पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, यह संख्या और भी बढ़ सकती है.
300 फॉलोअर्स वाली आध्यात्मिक गुरु
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्योति ने मुंबई में ट्रांसजेंडरों के बीच खुद को एक आध्यात्मिक गुरु के तौर पर स्थापित कर लिया था और 'गुरु मां' के नाम से जानी जाती थी. शहर के अलग-अलग इलाकों में उसके 300 से ज्यादा फॉलोअर्स भी थे.
गुरु मां ने भारतीय नागरिक होने का दावा करने के लिए नकली जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवा रखे थे. हाल ही में जब पुलिस ने उसके दस्तावेजों की जांच की, तो वे सभी फर्जी निकले, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
कैसे चलता था तस्करी का नेटवर्क?
सूत्रों के अनुसार, गुरु मां का तस्करी नेटवर्क पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद बॉर्डर के जरिए लोगों को अवैध रूप से भारत में लाता था.
भारत में घुसने के बाद, इन लोगों को कुछ दिनों के लिए कोलकाता में रखा जाता था, जहां उनके लिए नकली जन्म प्रमाण पत्र और स्कूल छोड़ने के सर्टिफिकेट तैयार किए जाते थे.
इसके बाद इन लोगों को मुंबई के शिवाजी नगर इलाके में लाया जाता था. यहां हर कमरे में 3-4 लोगों को रखा जाता था और उनसे हर महीने 5,000 से 10,000 रुपये का किराया वसूला जाता था.
गुरु मां के दूसरे काले कारनामे
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गुरु मां महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) के फ्लैटों और झोपड़ियों पर अवैध कब्जा करने में भी शामिल थी.
बताया जा रहा है कि उसने 200 से ज्यादा घरों पर कब्जा कर उन्हें किराए पर चढ़ा दिया था, जिससे वह लाखों रुपये की कमाई कर रही थी.
सूत्रों ने यह भी बताया कि वह लोगों को देह व्यापार के धंधे में भी धकेलती थी और उन्हें अलग-अलग हाईवे पर भेजती थी.