बांग्लादेशी सेना ने बॉर्डर पर की फायरिंग, BSF का एक जवान शहीद, एक घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- IANS)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भारत-बांग्लादेश (Bangladesh) के इंटरनेशनल बॉर्डर पर बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के जवानों द्वारा गुरुवार को की गई फायरिंग में सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान शहीद हो गया जबकि एक अन्य घायल हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुर्शीदाबाद (Murshidabad) जिले में बॉर्डर पर बीएसएफ के गश्ती दल पर फायरिंग में एक हेड कॉन्स्टेबल शहीद हो गया. समझा जाता है कि बॉर्डर पर बीएसएफ का गश्ती दल कुछ गैरकानूनी काम को रोक रहा था.

अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से लगता है कि गोलीबारी बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के जवानों द्वारा की गई थी. उन्होंने कहा कि बीएसएफ के एक अन्य जवान को भी गोली लगी है. उन्होंने कहा कि बीएसएफ द्वारा कमांडरों की ‘फ्लैग मीटिंग’ बुलाने के लिए कहा गया और यह बैठक अभी चल रही है. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तानी रेंजर्स ने हीरा नगर सेक्टर में की फायरिंग, नागरिक क्षेत्रों को बनाया निशाना, BSF ने दिया मुंहतोड़ जवाब.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शहीद हेड कॉन्स्टेबल का नाम विजय भान सिंह है, वहीं, घायल जवान को दाएं हाथ में गोली लगी है. उनका इलाज मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है.

भाषा इनपुट