RSS नेता इंद्रेश कुमार का आरोप, कहा- हिंदुओं की सुरक्षा के मामले में शेख हसीना सरकार पूरी तरह नाकाम, दखल दे पीएम मोदी
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार (Photo Credits FB)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संस्थापक एवं मुख्य सरंक्षक इंद्रेश कुमार (RSS leader Indresh Kumar) ने बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार (Sheikh Hasina Government) को हिंदुओं की सुरक्षा के मामले में पूरी तरह नाकाम बताते हुए भारत की मोदी सरकार से दखल देने की मांग की है. इंद्रेश कुमार ने कांग्रेस के साथ-साथ सभी विपक्षी दलों से भी धर्म और जाति की राजनीति से ऊपर उठकर बांग्लादेश और पाकिस्तान में वहां के अल्पसंख्यक समुदाय पर किए जा रहे हमले की निंदा करने की अपील की है.

इंद्रेश कुमार ने कहा कि देश के सारे राजनीतिक दल को भारत सरकार के साथ मिलकर पड़ोसी देशों पर दबाव बनाने के लिए काम करना चाहिए, ताकि पड़ोसी देशों के रवैये में बदलाव आ सके. उन्होंने देश के मुस्लिम समाज से भी पड़ोसी देशों में किए जा रहे हमले की निंदा करने का आह्वान किया है. यह भी पढ़े: बांग्लादेश में ISKCON मंदिर पर हमले के बाद भी मिल रही धमकी, पुलिस पर उपद्रवियों का साथ देने का आरोप, अब तक नहीं हुई एक भी गिरफ्तारी

उन्होंने सीएए और एनआरसी की वकालत करते हुए कहा कि पड़ोसी देशों के इसी तरह के हालात की वजह से भारत सरकार को इस तरह के कानून बनाने पड़े। संघ नेता ने बांग्लादेश की कई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह की भय की राजनीति करने के लिए बांग्लादेश की सरकार जिम्मेदार है और इसलिए भारत सरकार को अब इस पूरे मामले में दखल देना चाहिए.