बेंगलुरु, 1 मार्च : पूर्वी बेंगलुरु में एक युवती की उसके प्रेमी ने 16 बार चाकू मारकर हत्या कर दी. महिला और उसका प्रेमी दोनों अलग-अलग स्वास्थ्य सेवा कंपनियों के कर्मचारी थे और आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे. मंगलवार शाम करीब 7.30 बजे अपराध की पुष्टि करते हुए, डीसीपी (पूर्व) भीमाशंकर एस. गुलेद ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों पहले एक ही कंपनी में काम करते थे. वे पांच साल से रिश्ते में थे.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों शहर के अलग-अलग इलाकों में पेइंग गेस्ट (पीजी) में रह रहे थे. आरोपी दिनाकर शादी करना चाहता था, लेकिन पीड़िता ने अपने परिवार की आपत्तियों का हवाला देते हुए मना कर दिया था. गुलेद ने मीडिया से कहा, जब उसने कहा कि उसका परिवार उनकी शादी के लिए राजी नहीं होगा तो वह आगबबूला हो गया. उसने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. यह भी पढ़ें : उप्र : व्यक्ति की धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई
मंगलवार की शाम दिनाकर ने पीड़िता पर हमला उस वक्त किया, जब वह अपने काम से लौट रही थी. दोनों के बीच कहासुनी के बाद दिनाकर ने चाकू निकाला और उस पर बार-बार वार किया. राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. दिनाकर को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या का मामला दर्ज किया गया है.