बांद्रा स्टेशन मामला: प्रवासी मजदूरों को भड़काने का आरोप, नवी मुंबई पुलिस ने विनय दुबे को लिया हिरासत में

नवी मुंबई पुलिस के द्वारा विनय दुबे को हिरासत में लिए जाने के बाद उसे मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जो मुंबई पुलिस बांद्रा स्टेशन के बाहर जमा हुए मजदूरों के बारे में पूछताछ करेगी.

बांद्रा स्टेशन मामला: प्रवासी मजदूरों को भड़काने का आरोप, नवी मुंबई पुलिस ने विनय दुबे को लिया हिरासत में
विनय दुबे (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: बांद्रा रेलवे स्टेशन (Bandra Railway Station) के समीप बड़ी संख्या में मजदूरों को जमा होने को लेकर जहां मुंबई पुलिस ने 800-1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं नवी मुंबई पुलिस (Navi Mumbai Police) ने प्रवासी मजदूरों को भड़काने के आरोप में ऐरोली से विनय दुबे (Vinay Dubey) नाम के आरोपी को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिया गया आरोपी सोशल मीडिया पर देश में जब से लॉकडाउन घोषित है. तब से ही मुंबई और आस-पास के जिलें नवी मुंबई, ठाणे, पालघर, कलयाण के मजदूरों को 'चलो घर की ओर' नाम का कैंपेन सोशल मीडिया पर चलाकर भड़काता रहा है.

पुलिस की माने तो विनय दुबे कुछ इसी तरफ से अपने एक फेसबुक पोस्ट में 14 तारीख को बांद्रा रेलवे स्टेशन पर जमा होने की बात कहा था. उसका इशारा था कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म हो रहा है और बांद्रा से उत्तर प्रदेश, बिहार के लिए गांव जाने के लिए ट्रेन जायेगी. वहीं वह प्रवासी मजदूरों को गांव जाने को लेकर कुर्ला में 18 अप्रैल को मोर्चा प्रदर्शन की भी धमकी दी थी. उसके इस धमकी को लेकर ही नवी मुंबई पुलिस विनय दुबे को हिरासत में लेने के बाद मुंबई पुलिस के हवाले किया. जो अब मुंबई पुलिस बांद्रा स्टेशन के पास मजदूरों को जमा होने के मामले में उससे पूछताछ करेगी. यह भी पढ़े: बांद्रा की घटना पर गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा- ट्रेनें शुरू होने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं

बांद्रा स्टेशन मामले में विनय दुबे हिरासत में: 

वहीं विनय दुबे को हिरासत में लेने से पहले ही बांद्रा में घटित घटना को लेकर गृह मंत्री अनिल देशमुख आदेश दे चुके हैं कि जो भी यह अफवाह फैलाया है कि बांद्र स्टेशन से 14 तारीख को गांव के लिए ट्रेन जायेगी. उसके खिलाफ जांच की जाए और सख्त से सख्तकार्रवाई की जाए. बाता दें कि मुंबई पुलिस ने बांद्रा में जमा होने के मामले में जो 800-1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 143, 147, 149, 186, 188 के तहत मामला दर्ज़ किया गया है

 


संबंधित खबरें

Juhu Beach: नशे में की मुंबई के जुहू बीच पर रफ्तारभरी ड्राइविंग, पुलिस ने कार जब्त कर तीन लोगों को हिरासत में लिया; देखें VIDEO

अरुणाचल प्रदेश: बच्चियों के यौन शोषण के आरोपी को सज़ा-ए-मौत! भीड़ ने थाने से बाहर खींचा, फिर पीट-पीटकर मार दिया

Pune: नाना पेठ में पत्नी और उसके दोस्त द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद व्यक्ति ने की आत्महत्या, मृतक की पत्नी गिरफ्तार

Haldwani Shocker: थाने में पुलिसवालों पर ही टूट पड़ा अफ्रीकी, कूद-कूदकर बरसाने लगा मुक्के; मचा हड़कंप (Watch Video)

\