Banda News: दहेज की लालच, मांग नहीं पूरी हुई तो बैंड बाजा से पहले ही दूल्हे ने तोड़ा दिया रिश्ता, थाने पहुंचा मामला

बांदा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दूल्हे ने सगाई के बाद दहेज की अतिरिक्त मांग कर दी, जिसके कारण उसे अब जेल जाना पड़ेगा. दरअसल, शादी से पहले दूल्हे ने अचानक दहेज में अतिरिक्त पैसे की मांग की, जिसे दुल्हन और उसके परिवार ने पूरा नहीं किया. इस पर दूल्हे ने शादी से इंकार कर दिया.

(Photo credits Pixabay)

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दूल्हे ने सगाई के बाद दहेज की अतिरिक्त मांग कर दी, जिसके कारण उसे अब जेल जाना पड़ेगा. दरअसल, शादी से पहले दूल्हे ने अचानक दहेज में अतिरिक्त पैसे की मांग की, जिसे दुल्हन और उसके परिवार ने पूरा नहीं किया. इस पर दूल्हे ने शादी से इंकार कर दिया. जिसके बाद  में दुल्हन अपने परिवार के साथ थाने पहुंच गई और दूल्हे सहित परिवार वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.  यह शादी 16 जनवरी 2025 को होने वाली थी

मामले में केस दर्ज

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में दूल्हा समेत  चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, और जांच जारी है. जांच के बाद मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मामला बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र का

यह पूरा मामला बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र का है. पीड़ित परिवार के अनुसार, उन्होंने अपनी बेटी की शादी बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक युवक से तय की थी, जो बिहार में टीचर के तौर पर काम करता है. शादी से पहले दूल्हे वाले  11 लाख रुपये नगद और डेढ़ लाख रुपये का सामान देने की मांग की थी. दोनों पक्षों की आपसी सहमति से 11 नवंबर 2024 को सगाई का कार्यक्रम हुआ. लेकिन शादी से पहले उन्होंने अपनी मांग को बढ़ा दिया.

दूल्हे ने 5 लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग की

शादी की तैयारियों के बीच दूल्हे पक्ष ने अतिरिक्त 5 लाख रुपये दहेज की मांग की, जिसे दुल्हन के परिवार ने पूरा करने में असमर्थता जताई. इसके बाद पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें दूल्हे पक्ष ने शादी करने से मना कर दिया. इसके चलते मामला पुलिस तक पहुंचा और दुल्हन के परिवार ने आरोप लगाया कि दूल्हे ने दहेज़ के चलते शादी करने से मना कर दिया.

पुलिस का बयान

इस मामले में बिसंडा थाना के SHO, सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. जांच पूरी होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Seema Anand Viral Video: किस की कला सीमा आनंद के खास टिप्स, आप भी सुने, कामसूत्र की है बात

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\